हरिद्वार. पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी रानी देवयानी सिंह से ठगी का मामला सामने आया है. उनसे 47 लाख रुपये की ठगी हुई है. उन्होंने देहरादून निवासी प्रदीप अग्रवाल, उनके बेटे परिश अग्रवाल और भतीजे सन्नी अग्रवाल पर निवेश के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. देवयानी ने डालनवाला थाने में इसके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई है.
आरोप है कि आरोपियों ने निवेश का लालच देकर उनसे 23 मई 2023 को 9 लाख, 29 मई को 11 लाख, 21 अक्टूबर को 5 लाख और 9 नवंबर 2023 को 22.5 लाख रुपये लिए. लाभ न मिलने पर जब रकम वापस मांगी गई, तो आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दी. बाद में पता चला कि आरोपियों पर पहले से आपराधिक मामले और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई चल रही है.
इसे भी पढ़ें : भारी बारिश की संभावना को देखते हुए स्कूलों और आंगनबाड़ियों में छुट्टी घोषित
देवयानी को यह भी पता चला कि आरोपियों ने उनके फर्जी हस्ताक्षर से “शिवम माइन्स एण्ड मिनरल्स” नाम की कंपनी के लिए फर्जी डीड (वसीयत) बनाई. थाना प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है. दस्तावेजों की जांच और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. जल्द कार्रवाई होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक