Rajasthan Politics: राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर बीजेपी के भीतर तेजी से गतिविधियां बढ़ी हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की जयपुर में हुई अहम बैठक ने इन अटकलों को और हवा दी है कि जल्द ही कई नामों पर मुहर लग सकती है। दोनों नेताओं के बीच लंबित राजनीतिक नियुक्तियों और संगठनात्मक बदलावों पर विस्तार से चर्चा हुई है।

दिल्ली दौरों से बढ़ी राजनीतिक गर्मी
पिछले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दो बार दिल्ली जा चुके हैं। दोनों बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दिलचस्प बात यह रही कि इन दौरों में वसुंधरा राजे भी दिल्ली में मौजूद थीं और उनकी भी पीएम मोदी से मुलाकात हुई। इन उच्च स्तरीय बैठकों को राजस्थान में संभावित राजनीतिक नियुक्तियों और संगठन में फेरबदल से जोड़कर देखा जा रहा है।
खाली पड़े हैं कई अहम पद
राज्य के कई बोर्डों, निगमों और आयोगों में लंबे समय से पद खाली हैं। हाल ही में अरुण चतुर्वेदी को वित्त आयोग में नियुक्त किया गया, जिन्होंने अब पदभार भी संभाल लिया है। इसके बाद से लगातार राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।
मदन राठौड़ की जयपुर यात्रा का मतलब
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सोमवार को जयपुर पहुंचे और उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली और जयपुर के बीच लगातार संवाद हो रहा है और पार्टी स्तर पर नियुक्तियों को लेकर अंतिम दौर की चर्चा चल रही है। राठौड़ रविवार सुबह दोबारा दिल्ली लौटेंगे।
किन चेहरों को मिल सकती है जिम्मेदारी?
सूत्रों के मुताबिक, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके अलावा जिन नामों की चर्चा है, उनमें सांसद सुखबीर जौनपुरिया, कैलाश चौधरी, ज्योति मिर्धा, सुमेधानंद सरस्वती, अशोक परनामी, रामचरण बोहरा, अभिषेक मटोरिया और श्रवण सिंह बगड़ी शामिल हैं।
पढ़ें ये खबरें
- खबर का असर: गौवंश की सेहत से खिलवाड़ पर कार्रवाई, एक्सपायरी सॉफ्ट ड्रिंक को कराया गया दफन
- गांजा तस्करी पर NDPS कोर्ट कड़ा फैसला, हिस्ट्रीशीटर रवि साहू समेत 6 आरोपियों को 10-10 साल की सजा, एक-एक लाख रुपये जुर्माना
- मौत का अंतिम सफरः सड़क किनारे खंदक में जा गिरी बाइक, 2 युवकों की उखड़ी सांसें, मंजर देख चीख पड़े लोग
- Shahdol News : मासूम से दरिंदगी और हत्या के दोषी को मौत की सजा…भालू के हमले से बुजुर्ग की मौत…सफाईकर्मियों की हड़ताल से व्यवस्था ठप
- CG Police Transfer News : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, SI, ASI, प्रधान आरक्षक समेत 76 पुलिसकर्मी किये गए इधर से उधर, देखें लिस्ट…

