अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में बड़ा हादसा हो गया। गांधी चौक के पास स्थित हरियाणा हैंडलूम में मंगलवार सुबह अचानक भीषण आग भड़क उठी। जिसने कुछ ही देर में आसपास की दर्जनों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

आग इतनी तेजी से फैली कि भारती प्रेस, भारती टावर होटल, हरियाणा हैंडलूम सहित आसपास के कई प्रतिष्ठानों में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की लपटें देखते ही देखते तीन मंजिला बिल्डिंग को घेर चुकी हैं, जहां एक जिम और कई अन्य दुकानें भी संचालित हैं।

हादसे में होटल के भीतर कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। जिसको लेकर प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। भारी धुएं और आग के कारण राहत कार्यों में लगातार बाधा आ रही है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां समय पर पहुंची जरूर, लेकिन उपकरणों की कमी और समन्वय के अभाव के चलते आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड की व्यवस्था पूरी तरह लचर साबित हुई है। पर्याप्त संसाधनों और समय रहते प्रभावी कार्रवाई न होने के कारण आग और ज्यादा विकराल हो गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दमकल की कई अतिरिक्त गाड़ियां अन्य क्षेत्रों से मंगाई जा रही हैं।

हालांकि आग लगने के कारण का अब तक खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट या ज्वलनशील सामग्री के संपर्क में आने से यह हादसा हुआ होगा। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

इस पूरे हादसे ने एक बार फिर गांधी चौक जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में सुरक्षा और अग्निशमन व्यवस्था की पोल खोल दी है। लगातार व्यावसायिक दबाव झेल रही इस क्षेत्र की इमारतें अग्निसुरक्षा के मानकों पर खरी नहीं उतरतीं, जिसका उदाहरण आज की घटना में साफ देखा गया। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H