Bihar Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होनी है। यह बैठक सुबह 10:30 बजे मंत्रिमंडल सचिवालय में शुरू होगी। इस बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णयों पर मुहर लगने की संभावना है, जिनमें शिक्षा और सामाजिक कल्याण से जुड़े अहम मुद्दे शामिल हैं।
डोमिसाइल नीति लागू करने की तैयारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल 4 अगस्त को ही सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह स्पष्ट किया था कि आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षाओं (TRE-4 और TRE-5) में बिहार निवासियों को प्राथमिकता देने के लिए डोमिसाइल नीति को लागू किया जाएगा। इस संदर्भ में शिक्षा विभाग को आवश्यक नियमावली संशोधन के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। माना जा रहा है कि आज की बैठक में इस नीति को औपचारिक मंजूरी मिल सकती है।
डोमिसाइल नीति लागू होने के बाद बिहार के युवाओं को राज्य में शिक्षक बनने का अधिक मौका मिलेगा। इससे पहले माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) आयोजित की जाएगी ताकि अभ्यर्थियों को तैयारी का पर्याप्त समय मिल सके।
मानदेय में हो सकती है बढ़ोतरी
बैठक में नीतीश कैबिनेट शिक्षा से जुड़े निचले स्तर के कर्मियों के लिए राहत भरे फैसले ले सकती हैं। रसोइयों, रात्रि प्रहरियों और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों के मानदेय में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। अगर यह प्रस्ताव पारित होता है, तो इससे हजारों कर्मियों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
नीतीश सरकार इससे पहले पत्रकारों के लिए सम्मान पेंशन योजना के तहत मासिक राशि को 6,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये कर चुकी है, जिससे इस बार भी कुछ वर्गों को लाभ मिलने की उम्मीद है।
शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में हो सकता है बड़ा फैसला
बिहार सरकार का फोकस लगातार शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में मजबूती लाने पर रहा है। मुख्यमंत्री कई बार यह दोहरा चुके हैं कि उनकी सरकार ने 2005 से अब तक स्कूलों के सुधार, शिक्षकों की बहाली और बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए ठोस काम किए हैं।
स्कूलों के जीर्णोद्धार के लिए 546 करोड़ रुपये की मंजूरी और केंद्रीय विद्यालयों को जमीन देने का फैसला इसी दिशा में उठाया गया कदम है। साथ ही, 2025 विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में 12 लाख सरकारी नौकरी और 34 लाख रोजगार सृजन का लक्ष्य तय किया गया है। आज की बैठक में रोजगार से जुड़े कुछ प्रस्तावों को भी मंजूरी मिलने की संभावना जताई जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें