Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में विवादित बयानों का दौर जारी है। अब BJP एमएलसी परिणय फुके (Parinay Fuke) ने कुछ ऐसा बयान दिया है, जिसे लेकर शिवनसेना (उद्धव ठाकरे) गुट ही नहीं बल्कि शिवसेना (शिंदे गुट) भी नाराज हो गया है। दरअसलल BJP एमएलसी परिणय फुके ने खुद को ‘शिवसेना का पिता’ (Father of Shiv sena) कहा है। इसके बाद महाराष्ट्र में बवाल मच गया है। शिवसेना (शिंदे गुट) ने इस बयान को अपमानजनक बताते हुए 12 घंटे में माफी की मांग की है।
वहीं मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने फुके के बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि, उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा। इसी के साथ बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप भी लगाया।

मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “मैंने मामले की पूरी जानकारी ली है। बयान में “माँ का श्रेय और पिता की भूल” का ज़िक्र करते हुए उन्होंने अपनी भावना व्यक्त की थी कि भंडारा में शिवसेना के लोग उन पर बार-बार झूठे आरोप लगा रहे हैं। इसलिए उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में पूछा था, “क्या मैं पिता हूँ?” मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “उनके बयान के पूरे संदर्भ को देखा जाए तो उसमें शिवसेना के प्रति कोई आपत्तिजनक या अपमानजनक भावना नहीं है।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधान परिषद सदस्य परिणय फुके ने भंडारा में एक सभा को संबोधित करते हुए खुद को ‘शिवसेना का पिता’ कह डाला था। यह टिप्पणी चार अगस्त को हुई। शिवसेना (शिंदे गुट) के नेताओं ने इसे आपत्तिजनक बताते हुए फुके से माफी की मांग की है। मामला अब बीजेपी और उसकी सहयोगी शिवसेना के बीच सार्वजनिक रूप से खिंचाव का कारण बनता नजर आ रहा है।
विवाद की वजह क्या है?
भंडारा में बीजेपी नेता परिणय फुके ने शिवसेना पर टिप्पणी कर दी। उन्होंने ये कहा, “अब मुझे पता है कि मैं भंडारा में शिवसेना का पिता हूं। उनके इसी बयान पर शिवसेना (शिंदे गुट) के लोकसभा प्रभारी संजय कुंभलकर ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि फुके 12 घंटे के भीतर माफी मांगें, वरना ‘शिवसेना शैली’ में जवाब मिलेगा।
केवल बालासाहेब ही हैं हमारे पिताः शिवसेना
संजय कुंभलकर ने कहा कि शिवसेना की स्थापना बालासाहेब ठाकरे ने की थी और वही उसके असली ‘पिता’ हैं। किसी अन्य व्यक्ति को यह अधिकार नहीं है कि वह खुद को शिवसेना का जनक बताए। कुंभलकर ने साफ कहा कि यह न सिर्फ अनुचित है बल्कि शिवसेना के इतिहास और भावनात्मक विरासत का अपमान है। पीटीआई के अनुसार, उन्होंने फुके से अविलंब सार्वजनिक माफी की मांग की।
परिणय फुके ने दी सफाई
बीजेपी एमएलसी परिणय फुके ने सफाई देते हुए कहा कि उनका बयान किसी को नीचा दिखाने के लिए नहीं था ।उन्होंने कहा, “जब बेटा अच्छा करता है तो मां को श्रेय मिलता है, और गलती पर बाप को दोष मिलता है। उसी भावना में मैंने कहा कि मैं भंडारा में शिवसेना का पिता हूं।
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक