रायपुर/मुंबई. दादर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. आरपीएफ ने ट्रेन नंबर 01026 अप बलिया एक्सप्रेस के R/SLR कोच से अनलोड किए गए 29 पार्सल बंडलों में महाराष्ट्र में प्रतिबंधित पान मसाला और तंबाकू उत्पाद जब्त किए गए, जिनकी कुल कीमत 6,64,900 रुपये आंकी गई है.

 जानकारी के अनुसार, 3 अगस्त को सुबह करीब 07:45 बजे दादर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर पहुंची बलिया दादर एक्सप्रेस ट्रेन से 29 पार्सल बंडल (RR नंबर 2023624705 के 09 और RR नंबर 2023623789 के 20) अनलोड किए गए. दोपहर करीब 14:00 बजे RPF के प्रधान आरक्षक सोहनलाल जाटव ने पार्सलों से पान मसाला और तंबाकू की गंध आने पर दादर निरीक्षक को सूचित किया. जांच के दौरान कोई भी व्यक्ति इन पार्सलों को लेने नहीं आया. पार्सल ऑफिस में लाए गए इन बंडलों की जांच में URP च्युंग तंबाकू, केसर मिश्रित पुकार पान मसाला, और वाराणसी आशिक सुपारी के पैकेट पाए गए. कुल 1892.2 किलोग्राम वजन के इन 29 बंडलों को जब्त कर लिया गया और GRP दादर को सौंप दिया गया.

 4 अगस्त को वरिष्ठ पार्सल क्लर्क प्रयाग शरद काले की शिकायत के आधार पर GRP दादर ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 0676/2025 दर्ज किया, जिसमें BNS 2023 की धारा 223, 275 और अन्न सुरक्षा व मानक अधिनियम 2006 की धारा 30(2)(a), 59 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच प्रधान आरक्षक दत्ता शिवाजी राव भिसे द्वारा की जा रही है.