अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बाणसागर डैम का पुल अब लोगों के लिए खतरे की घंटी बन चुका है। हर बार जब कोई भारी वाहन इस पुल से गुजरता है, तो पूरा पुल कांपने लगता है, कंपन इतना तेज़ होता है कि वहां से गुजर रहे लोग घबराकर पुल की रेलिंग थाम लेते हैं। चार महीने पहले इस पुल का एक पाया क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद इसे दो महीने के लिए बंद कर दिया गया था। मरम्मत के बाद इसे फिर से खोला गया, लेकिन अब कंपन और दरारों ने फिर से खतरे की घंटी बजा दी है। ये दृश्य किसी कल्पना का हिस्सा नहीं, बल्कि हकीकत है, जिसे कैमरे में लाइव रिकॉर्ड किया गया है।

शहडोल से रीवा मार्ग पर बाणसागर डैम पर बने पुल का है। बाणसागर का यह पुल मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश को भी आपस में जोड़ता है। लगभग 39 साल पुराना यह पुल अब अपनी उम्र और अत्यधिक भार का दबाव सह नहीं पा रहा है। इसका निर्माण 1980 में शुरू होकर 1986 में पूरा हुआ था और तब से यह मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश को जोड़ने का प्रमुख मार्ग बना हुआ है। लेकिन आज हालात ये हैं कि यह पुल कभी भी बड़े हादसे की वजह बन सकता है।लगभग 4 महीने पहले पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बीच पुल में पाया क्षतिग्रस्त होने से पुल को 2 माह के लिए बंद कर दिया गया था। इस बीच मरम्मत के बाद दोबारा पुल को शुरू किया गया जिसको लेकर अब भाजपा विधायक शरद कोल ने सवाल खड़े कर दिए हैं।

हाल ही में इस मुद्दे को लेकर भाजपा विधायक शरद कोल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सोन नदी पर नए पुल की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर पुल की जर्जर स्थिति को गंभीर बताया, उनकी इस पोस्ट के बाद इस मुद्दे पर सियासत गरमा गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H