बेतिया/पटना। जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी हलचल तेज हो गई है। नेताओं के बयानों ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है। इसी कड़ी में लौरिया से बीजेपी विधायक विनय बिहारी का एक बयान विवादों में घिर गया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
फिर भतार कार्ड…
वायरल वीडियो में विधायक विनय बिहारी कहते नजर आ रहे हैं, “कोई बाहर से आया है, कुछ पैसे खर्च कर आधार कार्ड बनवा लिया, फिर भतार कार्ड, फिर जुगाड़ कार्ड…इस टिप्पणी पर वहां मौजूद लोग हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस बयान को गंभीरता से लिया गया है।
विपक्ष ने किया तीखा हमला
राजद और कांग्रेस ने विनय बिहारी के इस बयान को महिलाओं का घोर अपमान बताया है। राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि एक वरिष्ठ नेता से ऐसी भाषा की उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्होंने आरोप लगाया कि यह बयान न सिर्फ महिलाओं का अपमान है, बल्कि ग्रामीण जनता के लिए भी अपमानजनक और असंवेदनशील है।
देहाती और अशोभनीय भाषा
विपक्ष का कहना है कि आधार कार्ड और वोटर कार्ड को लेकर जिस प्रकार की देहाती और अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया गया, वह बिहार की राजनीति को नीचे गिराने वाला है।
बीजेपी ने साधी चुप्पी
इस पूरे प्रकरण पर अब तक बीजेपी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई है कि चुनाव से पहले इस तरह के बयान पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। इस बयान को लेकर सियासी गर्मी अभी और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें