Bastar News Update: बीजापुर। उसूर ब्लॉक के पुजारीकांकेर के जंगल में मवेशी चराने गए ग्रामीण कलमू गंगा उस समय गंभीर रूप से घायल हो गया, जब वह नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए प्रेशर IED की चपेट में आ गया.

यह भी पढ़ें : Durg-Bhilai News Update: दुर्ग जनपद में फंड बंटवारे पर घमासान, कलेक्टर से शिकायत… एमबीए, एमसीए और एमटेक में प्रवेश के लिए पंजीयन 8 से

विस्फोट सोमवार शाम को हुआ, जिससे ग्रामीण के पैर में गंभीर चोटें आईं. सीआरपीएफ कैंप की टीम मौके पर पहुंची और उसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल पहुंचाया गया. घटना ने फिर एक बार नक्सलियों की आम जनता को नुकसान पहुंचाने वाली रणनीति को उजागर किया है. ग्रामीणों में भय का माहौल है.

कांग्रेस ने किया तहसीलदारों की हड़ताल का समर्थन

जगदलपुर। बस्तर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसीलदारों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन किया और भाजपा सरकार को घेरा.

मौर्य ने कहा कि जब प्रशासनिक अधिकारी भी प्रदर्शन के लिए मजबूर हैं, तो यह सरकार की नाकामी का स्पष्ट प्रमाण है. उन्होंने कहा कि राजस्व, दस्तावेज़, जाति प्रमाण पत्र जैसे कार्यों पर इसका असर पड़ रहा है, लेकिन सरकार अब तक बातचीत के लिए आगे नहीं आई है. कांग्रेस नेताओं ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों की अनदेखी बताया.

नशे में धुत हाइवा ड्राइवर ने मारी जोरदार टक्कर, तीन घंटे रहा जाम

जगदलपुर। भांसी सीआरपीएफ कैंप मोड़ पर रविवार को दो हाइवा ट्रकों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसा तब हुआ जब 14 चक्का हाइवा तेज रफ्तार और नशे की हालत में सामने से आ रहे 12 चक्का वाहन से जा भिड़ा. गाड़ियों के सामने के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत रही कि कोई गंभीर घायल नहीं हुआ. घटना के बाद चालक फरार हो गया और सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिसे हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

कॉलेजों में सीटें खाली, उच्च शिक्षा को लेकर युवाओं का घटता रुझान

जगदलपुर। बस्तर यूनिवर्सिटी और उससे संबद्ध सरकारी कॉलेजों में इस सत्र में दाखिलों की रफ्तार काफी धीमी रही है. यूनिवर्सिटी में अब तक केवल 32% सीटें भरी गई हैं, जबकि प्राइवेट कॉलेजों में यह आंकड़ा 21% है. सरकार और यूनिवर्सिटी प्रशासन ने व्यापक प्रचार अभियान चलाया, लेकिन युवाओं का रुझान प्राइवेट मोड की ओर अधिक है. नई शिक्षा नीति के तहत नियमित शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है, लेकिन बस्तर में इसका असर नहीं दिख रहा है, जो क्षेत्र के भविष्य के लिए चिंता की बात है.

फोन पर तीन तलाक देकर रिश्ते तोड़े, पति समेत ससुराल पक्ष पर केस दर्ज

कांकेर। कांकेर की सलमा नाम की महिला ने पति इरफान वारसी पर दूसरी शादी करने और फोन पर तीन बार तलाक बोलकर रिश्ता तोड़ने का आरोप लगाया है. सलमा ने यह भी बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल में उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. कई बार मायके से पैसे की मांग की गई और गर्भावस्था में भी काम कराया गया. कांकेर थाने में दर्ज FIR में पति सहित सास और तीन ननदों को आरोपी बनाया गया है. महिला ने कॉल रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी है.

छह महीने से खुले में पड़ी धान सड़ रही, समितियों ने जताई चिंता

बीजापुर। बीजापुर जिले के 16 उपार्जन केंद्रों में 49,500 बोरी से अधिक धान छह महीने से खुले में पड़ा हुआ है. लगातार बारिश और उठाव में देरी के कारण धान अब सड़ने और अंकुरित होने लगा है. समितियों ने बताया कि भंडारण के लिए तिरपाल भी अब काम नहीं आ रही और नुकसान लगातार बढ़ रहा है. समितियों ने कलेक्टर से तत्काल उठाव की मांग की है, ताकि नुकसान की भरपाई हो सके.

नदी पर पुल नहीं, स्कूल जाने बच्चों की जान जोखिम में

कांकेर। बैजनपुरी-रावस मार्ग पर हटकुल नदी में पुल नहीं बन पाने और मात्र चार किलोमीटर सड़क अधूरी होने के कारण बच्चों को बरसात में जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ रही है. ग्रामीणों को भी सरोना पहुंचने लंबा रास्ता तय करना पड़ता है. पुल और सड़क के अभाव में लोग वर्षों से परेशान हैं, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला. स्थानीयों ने इस बार शासन-प्रशासन से ठोस पहल की मांग की है.