Truecaller iPhone Update: अगर आप iPhone में Truecaller ऐप का यूज करते हैं और, तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. कंपनी ने ऐलान किया है कि वह जल्द ही iPhone यूजर्स के लिए कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर बंद करने जा रही है. ऐसे में यूजर्स को अपनी सेव की गई रिकॉर्डिंग्स को संभालने के लिए सिर्फ कुछ ही दिन मिलेंगे. आइए जानते हैं कब से ये सुविधा बंद होगी और आपको क्या करना चाहिए.
Also Read This: Music लवर्स को तगड़ा झटका! Spotify ने बढ़ा दी Premium प्लान्स की कीमत, जानें नई रेट्स

Truecaller iPhone Update
अब नहीं कर पाएंगे कॉल रिकॉर्ड (Truecaller iPhone Update)
Truecaller ने करीब दो साल पहले Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर शुरू किया था. लेकिन अब कंपनी ने इसे iPhone से हटाने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30 सितंबर 2025 से iPhone पर यह सुविधा बंद कर दी जाएगी.
इतना ही नहीं, ऐप में जो रिकॉर्डिंग पहले से सेव हैं, वो भी इस तारीख के बाद उपलब्ध नहीं रहेंगी. यानी यूज़र्स उन कॉल्स को फिर से नहीं सुन पाएंगे जो उन्होंने पहले रिकॉर्ड की थीं.
Also Read This: अब जानिए आप किन सरकारी योजनाओं के हैं हकदार …
क्यों लिया गया ये फैसला? (Truecaller iPhone Update)
कंपनी ने बताया है कि अब उनका फोकस कॉल रिकॉर्डिंग से हटाकर एंटी-स्पैम फीचर्स को मजबूत करने पर है. इसमें लाइव कॉलर ID के जरिए रियल टाइम में कॉलर की पहचान करना और स्पैम कॉल्स को अपने आप ब्लॉक करने जैसी सुविधाएं शामिल हैं.
इससे पहले Google ने Android पर कुछ API एक्सेस बंद की थी, जिसके चलते कॉल रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स पर असर पड़ा था. अब Truecaller भी अपने iPhone यूज़र्स के लिए यही कदम उठा रहा है.
Also Read This: बार-बार फ्रिज ऑन-ऑफ करना पड़ सकता है महंगा, जानें 4 बड़े नुकसान और बचाव के उपाय
पुराने रिकॉर्ड्स को कैसे बचाएं? (Truecaller iPhone Update)
Truecaller ने अपने सपोर्ट पेज पर यूज़र्स को तीन विकल्प दिए हैं, जिससे वे अपनी रिकॉर्डिंग को सेव रख सकते हैं:
- रिकॉर्डिंग को डिवाइस में डाउनलोड करके सेव करें.
- ईमेल या किसी मैसेजिंग ऐप के जरिए रिकॉर्डिंग को शेयर करें.
- Truecaller स्टोरेज से iCloud में डेटा ट्रांसफर करें.
Also Read This: बिना खर्च के करें फ्रिज की सर्विस, अपनाएं ये 5 आसान टिप्स… बढ़ेगी ठंडक और चलेगा सालों साल!
एंड्रॉइड यूजर्स के लिए राहत (Truecaller iPhone Update)
फिलहाल Android यूज़र्स को परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. Truecaller वहां अब भी अपने डायलर के ज़रिए कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर दे रहा है. ऐप में एक अलग बटन मौजूद है जिससे कॉल रिकॉर्ड करना मुमकिन है.
iPhone यूज़र्स को अब कॉल रिकॉर्डिंग का विकल्प नहीं मिलेगा, इसलिए अगर आपने कोई जरूरी कॉल रिकॉर्ड कर रखी है, तो 30 सितंबर से पहले उसे सेव कर लें या शेयर कर लें. कंपनी अब स्पैम कॉल्स के खिलाफ अपनी टेक्नोलॉजी को और मजबूत बनाने में जुटी है.
Also Read This: अब किचन में काम करेगा AI, सब्जी काटने से लेकर खाना पकाने तक सब कुछ करेगा ये स्मार्ट डिवाइस
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें