Patna Road Accident: राजधानी पटना से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शहर के बैरिया बस स्टैंड के पास हुए भीषण सड़क हादसे में दो कांवरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जल लाने गायघाट जा रहे थे कांवरिये
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा गोपालपुर और रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में हुआ। मृतकों की पहचान गौरीचक थाना क्षेत्र के चिपुरा गांव निवासी गोलू कुमार (उम्र 20 वर्ष) और दूसरे गोलू कुमार (उम्र 22 वर्ष) के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि सभी कांवरिये जल लेने के लिए गायघाट जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें कुचल दिया।
गुस्साए परिजनों ने किया सड़क जाम
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों और मृतकों के परिजनों ने घटनास्थल पर भारी हंगामा किया। आक्रोशित भीड़ ने सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम लग गया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मुआवजा और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस ने शुरू की जांच-पड़ताल
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। गोपालपुर थानेदार चंदन ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस की टीम हालात को नियंत्रण में लाने की कोशिश कर रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें- बेकाबू थार ने मचाया कहर, एक महिला की मौत व तीन घायल, सीसीटीवी में कैद हुआ दर्दनाक मंजर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें