कुमार इंदर, जबलपुर। ऑनलाइन सामान मंगाने वाले खासकर फूड ऑर्डर करने वालों के लिए यह खबर जरूरी है। सोच समझकर ऑनलाइन में कोई भी चीज का ऑर्डर करे। पहली बात तो ऑर्डर ही न करें और ऑर्डर कर दिए तो सोच समझ कर ऑनलाइन नहीं बल्कि नकद ङी भुगतान करें। ऐसा ही एक मामले में फूड ऑर्डर के दौरान युवती का मोबाइल हैक हुआ और खाते से लगभग एक लाख रुपए उड़ गया। पीड़ित युवती ने मामले की शिकायत थाने में की है। हांलाकि ऐसे मामलो में खाते से कटे पैसे मिलने की गारंटी न के बराबर रहती है।
दरअसल खाने का ऑनलाइन ऑर्डर करते समय तीन अलग-अलग नंबरों से कॉल आए थे। यूपीआई एप से ऑनलाइन फूड की पेमेंट करते वक्त मोबाइल हैक हो गया। मोबाइल हैक होने के बाद युवती के खाते से 97 हजार 525 रुपये उड़ा दिए गए।
यूनियन बैंक से मैसेज आने पर पीड़ित युवती को पैसे कटने की जानकारी मिली। पीड़िता ने तुरंत बैंक पहुंचकर खाता फ्रीज कराया। पुलिस फोन नंबरों के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। ठगी की शिकार युवती शहर के गौरी घाट थाना क्षेत्र में रहती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें