कुमार इंदर, जबलपुर। ऑनलाइन सामान मंगाने वाले खासकर फूड ऑर्डर करने वालों के लिए यह खबर जरूरी है। सोच समझकर ऑनलाइन में कोई भी चीज का ऑर्डर करे। पहली बात तो ऑर्डर ही न करें और ऑर्डर कर दिए तो सोच समझ कर ऑनलाइन नहीं बल्कि नकद ङी भुगतान करें। ऐसा ही एक मामले में फूड ऑर्डर के दौरान युवती का मोबाइल हैक हुआ और खाते से लगभग एक लाख रुपए उड़ गया। पीड़ित युवती ने मामले की शिकायत थाने में की है। हांलाकि ऐसे मामलो में खाते से कटे पैसे मिलने की गारंटी न के बराबर रहती है।

रंगदारी करने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार: पुलिस ने कॉलेज से उठाया, पूर्व मंत्री और विधायक का भतीजा है आरोपी,

दरअसल खाने का ऑनलाइन ऑर्डर करते समय तीन अलग-अलग नंबरों से कॉल आए थे। यूपीआई एप से ऑनलाइन फूड की पेमेंट करते वक्त मोबाइल हैक हो गया। मोबाइल हैक होने के बाद युवती के खाते से 97 हजार 525 रुपये उड़ा दिए गए।

भोपाल ड्रग्स मामलाः AIMIM के पूर्व नेता का बेटा तौफीक गिरफ्तार, आरोपी से पिस्टल और 1 जिंदा राउंड बरामद

यूनियन बैंक से मैसेज आने पर पीड़ित युवती को पैसे कटने की जानकारी मिली। पीड़िता ने तुरंत बैंक पहुंचकर खाता फ्रीज कराया। पुलिस फोन नंबरों के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। ठगी की शिकार युवती शहर के गौरी घाट थाना क्षेत्र में रहती है।

बीजेपी पार्षद पति और बेटे की गुंडागर्दीः दिव्यांग व्यक्ति से की बदसलूकी और मारपीट, मामले में मंत्री कृष्णा गौर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H