Share Market Update: भारत के शेयर बाजार में आज मंगलवार, 5 अगस्त की सुबह जैसे झटका लग गया. हफ्ते की शुरुआत में तेजी का जश्न मना रहे निवेशकों को दूसरे ही दिन मंदी का सामना करना पड़ा. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स −347.64 (0.43%)अंक गिरकर 80,671.08 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी −99.30 (0.40%) अंक लुढ़ककर 24,623.45 के करीब ट्रेड करता नजर आया.
सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जिनमें इंफोसिस, अडाणी पोर्ट्स और BEL जैसे दिग्गज शामिल रहे. वहीं, SBI, एक्सिस बैंक और एयरटेल जैसे कुछ शेयरों में हल्की तेजी दिखी, लेकिन वह समग्र मंदी के सामने टिक नहीं पाई. निफ्टी की स्थिति भी कुछ बेहतर नहीं रही, 50 में से 32 शेयरों में गिरावट का दबाव साफ देखा गया.
Also Read This: अनिल अंबानी से ED की पूछताछ शुरू; 17000 करोड़ के लोन फ्रॉड मामल में ईडी के सवालों का सामना कर रहें रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन

Share Market Update
तेजी की हवा अचानक बनी तूफान: ऑयल-गैस और रियल्टी सेक्टर सबसे ज्यादा पस्त
आज सिर्फ सेंसेक्स और निफ्टी ही नहीं गिरे, पूरा एनएसई ही लाल निशान में डूब गया. सभी सेक्टोरल इंडेक्स दबाव में रहे, जिनमें ऑयल एंड गैस, रियल्टी, आईटी, एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. ये वही सेक्टर थे जो हाल के सप्ताहों में बाजार को सहारा दे रहे थे, लेकिन अब सबसे अधिक टूटते नजर आए.
विदेशी संकेत भी कुछ खास राहत नहीं दे सके (Share Market Update)
एशियाई बाजारों में हलचल मिली-जुली रही. जापान का निक्केई 0.63% गिरकर 40,544 पर बंद हुआ, जबकि कोरिया का कोस्पी 1.07% ऊपर रहा. हांगकांग और चीन के बाजारों से कुछ सकारात्मक संकेत मिले, लेकिन अमेरिकी बाजारों की बीते दिन की तेजी का कोई फायदेमंद असर भारतीय बाजार पर नहीं पड़ा.
Also Read This: Truecaller ने iPhone यूजर्स को दिया बड़ा झटका, इस दिन से बंद होगा ये फीचर
FIIs का भरोसा टूटा, 4 अगस्त को बेचे ₹2,566 करोड़ के शेयर (Share Market Update)
बाजार में गिरावट का एक बड़ा कारण विदेशी निवेशकों की बिकवाली भी रहा. 4 अगस्त को एफआईआईज़ ने ₹2,566.51 करोड़ की बिकवाली की, जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) ने इसी अवधि में ₹4,386.29 करोड़ की खरीदारी की. जुलाई में FIIs ने ₹47,666 करोड़ की बिकवाली की, जो दर्शाता है कि वैश्विक स्तर पर उनका भरोसा डगमगाया हुआ है.
कल थी रौनक, आज है मायूसी: 4 अगस्त को सेंसेक्स में 419 अंकों की तेजी
सोमवार, 4 अगस्त को बाजार तेजी की रफ्तार में था. सेंसेक्स 419 अंक चढ़कर 81,019 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी ने 157 अंकों की छलांग लगाई थी. तब 26 शेयर हरे निशान में थे और टाटा स्टील, BEL, अडाणी पोर्ट्स जैसे शेयरों ने 1% से 4% तक की मजबूती दिखाई थी.
लेकिन आज तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है. निवेशक असमंजस में हैं कि क्या यह मंदी की शुरुआत है या सिर्फ एक अस्थायी झटका.
Also Read This: Music लवर्स को तगड़ा झटका! Spotify ने बढ़ा दी Premium प्लान्स की कीमत, जानें नई रेट्स
बाजार की मुख्य बातें संक्षेप में (Share Market Update)
- सेंसेक्स 400 अंक गिरकर 80,600 पर पहुंचा
- निफ्टी 100 अंक लुढ़ककर 24,600 के करीब
- सभी सेक्टर्स में गिरावट, रियल्टी और ऑयल-गैस सबसे कमजोर
- FIIs की बिकवाली जारी
- एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेत
Also Read This: भारत ने अमेरिका और यूरोप को किया बेनकाब! रूस से ऑयल ट्रेड पर आंख दिखाई तो खोल दिया पूरा कच्चा चिट्ठा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें