कुंदन कुमार, पटना। Bihar Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज मंगलवार (5 अगस्त, 2025) को कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में 36 एजेंडों पर मुहर लगी है। बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। बैठक में 23,8,000 रसोइयों के मानदेय को दोगुना करने के फैसले को स्वीकृति मिली।
कृषि विभाग में 712 पदों के सृजन को स्वीकृति
अब रसोइयों को 1,650 रुपए की जगह 3,300 रुपए मिलेंगे। वहीं, इसके साथ ही रात्रि प्रहरी का भी मानदेय दुगना हुआ है। इसके अलावा फिजिकल टीचर का मानदेय 8000 से बढ़कर 16000 करने की कैबिनेट में स्वीकृति मिली है। इसके साथ ही कृषि विभाग में 712 पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई है।
इन एजेंडे पर लगी मुहर
- रसोईया और रात्रि प्रहरी का मानदेय बढ़ा।
- बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियुक्ति स्थानांतरण सेवा नियमावली को मंजूरी मिली।
- विराज के सरकारी गैर सरकारी सहायता अनूदित अल्पसंख्यक सहित मत उच्च विद्यालय में अब उपस्थिति के आधार पर वित्तीय लाभ मिलेगा।
- मुंगेर विश्वविद्यालय में 151 शिक्षक अकादमियों के पदों का सृजन की मिली मंजूरी।
- औरंगाबाद में अनुसूचित जाति जनजाति भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय बनेगा।
- कृषि विभाग के अंतर्गत विभिन्न कार्यालय 712 पदों की स्वीकृति दी गई।
- कृषि विभाग के अंतर्गत कृषि अधीनस्थ सेवा कोटी पांच पौधा संरक्षण नियमावली 2025 को मिली मंजूरी।
- शारीरिक शिक्षकों का मानदेय 8000 से बढ़कर 16000 करने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी।
- बिहार शहरी आयोजन स्कीम नियमावली 2025 को मिली मंजूरी।
- बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विजय कुमार की सेवा से बर्खास्त करने का कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया।
- इसके साथ ही डंड को बरकरा रखने भी निर्णय लिया गया।






आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीएम नीतीश ने कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री लगभग हर रोज कोई न कोई राज्य के लिए बड़ा ऐलान कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- IRCTC Scam: लालू, राबड़ी और तेजस्वी को आज हो सकती है 7 साल की जेल! IRCTC घोटाले में कोर्ट सुना सकती है फैसला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें