भोजपुर। जिले में एक दर्दनाक ट्रेन हादसे में दो मजदूरों की जान चली गई। यह हादसा सिकरिया हॉल्ट के समीप अप लाइन पर हुआ, जहां ट्रेन की चपेट में आने से झारखंड के लातेहार जिले के रहने वाले पंकज कुमार और नेसारूल अंसारी (18) की मौत हो गई। पंकज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नेसारूल ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

जेके सीमेंट फैक्ट्री में मजदूरी करते थे

दोनों मृतक रघुनाथपुर स्थित जेके सीमेंट फैक्ट्री में मजदूरी करते थे और हादसे के वक्त बाजार से लौट रहे थे। उनके साथी नौशाद ने बताया कि वे सिकरिया हॉल्ट के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, तभी हादसा हुआ। जानकारी मिलते ही आरा रेल पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचित किया।

झारखंड से भोजपुर आए थे

घटना ने एक नया मोड़ तब लिया जब नेसारूल के चाचा हफीज ने हादसे को साजिश करार देते हुए कहा कि उन्हें शक है कि दोनों को जबरन ट्रैक पर लिटाकर मारा गया है। परिजनों की मानें तो दोनों युवक काम के सिलसिले में महज पांच दिन पहले ही झारखंड से भोजपुर आए थे।

दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए

मृतक पंकज अपने पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था, जबकि नेसारूल तीन भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा था। पोस्टमार्टम के बाद रेल पुलिस ने दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए। मौत की खबर से गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजन गहरे सदमे में हैं।