IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया पांचवां टेस्ट मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। मैच आखिरी ओवरों तक सांसें थामे रखने वाला था। अंततः भारत ने यह मैच 6 रन से जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। लेकिन मैच के दौरान एक ऐसा पल आया, जहां अंपायर के फैसले को लेकर बहस छिड़ सकती थी और अगर जीत का अंतर सिर्फ 1 रन होता, तो यकीनन बवाल होना तय था।

क्या हुआ था मैदान पर?

मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन और भारत को 4 विकेट की दरकार थी। प्रसिद्ध कृष्णा जब 81वां ओवर डाल रहे थे, तब उसकी चौथी गेंद जोस टंग के पैड पर लगी। गेंद उनके घुटने के ऊपर लगकर निकल गई, और टंग रन के लिए दौड़ पड़े। एक रन पूरा भी हो गया था, लेकिन उसी समय अंपायर अहसान रजा ने उन्हें LBW आउट दे दिया।

टंग ने तुरंत DRS लिया, और रिप्ले में साफ हुआ कि गेंद स्टंप्स से ऊपर जा रही थी। तीसरे अंपायर ने फैसला पलटते हुए टंग को नॉटआउट करार दिया।

लेकिन रन क्यों नहीं जोड़ा गया?

ICC के नियम के मुताबिक, जैसे ही अंपायर आउट का इशारा करता है, गेंद ‘डेड’ मानी जाती है। इसलिए भले ही बाद में फैसला बदल जाए, उस गेंद पर लिए गए रन मान्य नहीं होते। इसीलिए जो रन टंग और एटकिंसन ने लिया था, वो स्कोर में नहीं जोड़ा गया।

देखें VIDEO

अगर वही रन जुड़ जाता तो क्या होता ?

अगर अंपायर ने टंग को शुरू से नॉटआउट दिया होता, तो वह रन इंग्लैंड के स्कोर में जुड़ जाता। उस स्थिति में हार का अंतर 6 की बजाय 5 रन होता। और सोचिए, अगर मैच सिर्फ 1 रन से भारत जीतता, तो अंपायर के उस फैसले पर बड़ा विवाद खड़ा हो सकता था।

मैच का अंत और सिराज की चमक

हालांकि बाद में भारत ने जोस टंग को आउट कर दिया और मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत में सबसे अहम भूमिका निभाई मोहम्मद सिराज ने, जिन्होंने मैच में कुल 9 विकेट झटके और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी बने।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H