अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने असली साहस दिखाया है। पहलगाम में पड़ोसी देश ने कायराना शरारत की। भारत की सेना ने पाकिस्तान को नाकों चने चबवाए। हमारी सेना ने दुश्मन की मांद में घुसकर करारा जवाब दिया।
ऑपरेशन सिंदूर इस नए भारत की तस्वीर
सीएम योगी ने कहा कि अब का भारत आतंकवाद को सिर्फ सहता नहीं, जवाब देता है। ऑपरेशन सिंदूर इस नए भारत की तस्वीर है। उन्होंने कहा कि हमें विदेशी सामान से दूरी बनानी होगी। विदेशी हाथों में मुनाफा जाने से गलत इस्तेमाल हो रहा है।मुनाफा लव जिहाद, धर्मांतरण में इस्तेमाल होता है। इसका नजारा आजादी के बाद देखा, आज भी देख रहे है।
READ MORE; सीएम योगी का बड़ा ऐलान: यूपी पुलिस में 30 हजार कार्मिकों की होगी भर्ती,जल्द शुरू होगी प्रक्रिया
पाकिस्तान को पसीना-पसीना कर दिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत की शक्ति व सामर्थ्य का अहसास किया है। ब्रह्मोस जैसी मिसाइल आज दुनिया में किसी के पास नहीं है। ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत के भय ने ही पाकिस्तान को पसीना-पसीना कर दिया। नया भारत पहलगाम के अपराधियों को मिट्टी में मिलाकर और दुश्मन के घर में घुसकर उसका खात्मा करने का माद्दा रखता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक