अजय नीमा, उज्जैन। अब तक आपने इंसानों को ही उपवास करते हुए देखा होगा। लेकिन श्रद्धा, आस्था और शिव की महिमा ऐसी है कि पशु भी उनकी भक्ति में रम जाते हैं। कभी-कभी आस्था का रिश्ता शब्दों से नहीं, व्यवहार से झलकता है। ऐसा कुछ देखने को मिला है महाकाल की नगरी उज्जैन से, जहां उनकी सुरक्षा में तैनात फीमेल डॉग भी सावन सोमवार का उपवास रखती है। जी हां… आपको यह जानकर हैरानी होगी लेकिन यह सच है।
दूध पीकर ड्यूटी निभाती है उज्जैन पुलिस की डॉग
उज्जैन के महाकाल मंदिर में सावन का हर सोमवार आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम होता है। भक्त घंटों लाइन में लगकर शिव के दर्शन करते हैं। लेकिन इस माहौल में एक डॉग ऑफिसर भी है, जो सिर्फ सुरक्षा नहीं, श्रद्धा का संकेत भी देती है। महाकाल परिसर में एक मादा डॉग ऑफिसर तैनात है, जो सावन के हर सोमवार को एक ऐसा नियम निभा रही है। जिसने पुलिसवालों को भी हैरान कर दिया है।
सोमवार को नहीं खाती अन्न
यह मादा डॉग हर सोमवार अन्न नहीं खाती है। सुबह से शाम तक सिर्फ दूध पीती है। न कुछ और मांगती है, न कुछ और खाती है। यह कोई इत्तेफाक नहीं, बल्कि पिछले दो सावन से यही चल रहा है। वह महाकाल लोक से लेकर मंदिर परिसर तक ड्यूटी पर रहती है। हर आने-जाने वाले वाहन और संदिग्ध चीजों की जांच उसका रोज का काम है। लेकिन सोमवार को वो जैसे किसी आंतरिक नियम में बंध जाती है।
पहले लगा- शायद उसकी तबीयत खराब है
पुलिस अधिकारी बताते हैं कि शुरुआत में लगा, शायद उसकी तबीयत खराब है। पर बाद में पता चला कि वह सिर्फ सोमवार को ही खाना नहीं खाती। बाकी दिन सामान्य आहार लेती है।
मूक प्रहरी जता रही श्रद्धा
उज्जैन के महाकाल मंदिर में जहां हर भक्त शिवभक्ति में डूबा है, वहीं एक मूक प्रहरी बिना शब्द बोले अपनी श्रद्धा जताती है। आस्था की परिभाषा शायद यही है जो केवल इंसानों तक सीमित न रहे, बल्कि व्यवहार में उतर जाए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें