टीवी की दुनिया के दो पॉपुलर सितारे ईशा मालवीय (Isha Malviya) और अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) शो ‘बिग बॉस 17’ के बाद से चर्चा में बने रहते हैं. वहीं, अब इस कपल का गाना ‘नी तू बार-बार’ अब रिलीज किया गया है. ब्रेकअप के बाद भी पिछले कुछ दिनों में दोनों को साथ में स्पॉट किया गया था. जिसके बाद से दोनों के पैचअप की खबरें चल रही थीं. हालांकि, इस गाने के आने के बाद से साफ हो गया है दोनों सिर्फ अपने म्युजिक एल्बम के लिए साथ आए थे.

क्या है गाने की कहानी?

बता दें कि ब्रेकअप के बाद दोनों ने पहली बार एक दूसरे के साथ काम किया है. ईशा मालवीय (Isha Malviya) और अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) के नए गाने ‘नी तू बार-बार’ में लोगों को दोनों की केमिस्ट्री शानदार लग रही है. इस गाने में प्यार, मजबूरी और त्याग की कहानी दिखाई गई है. हालांकि, इस गाने को मेकर्स ने एक हेप्पी एंडिंग दिया है.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

गाने ‘नी तू बार-बार’ में दिखाया गया है कि ईशा मालवीय (Isha Malviya) और अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन उनके घरवालों के ये मंजूर नहीं था. ईशा अभिषेक से कहती हैं कि वो उसे भुला दे क्योंकि पापा कभी उनकी शादी के लिए नहीं मानेंगे. हालांकि अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) कभी भी ईशा मालवीय (Isha Malviya) को भुला नहीं पाता. वो ईशा के साथ बिताए हर एक पल को याद करता है. उधर किसी और से ईशा की शादी उसके परिवार वाले तय कर देते हैं और मजबूरी में उसे भी शादी के लिए हां करनी पड़ती है.

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

गाने की हो गई हेप्पी एंडिंग

ईशा मालवीय (Isha Malviya) और अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) के गाने ‘नी तू बार-बार’ में आखिर में हेप्पी एंडिंग दिखाई गई है, जिसे देखने के बाद फैंस काफी खुश हैं. उनका कहना है कि चलो रियल में ना सही लेकिन गाने में तो दोनों आखिर में एक दूसरे के साथ आ ही जाते हैं. इस गाने को देखने के बाद कई सारे लोगों के अच्छे और पॉजिटिव रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं.