रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झारखंड दौरे पर है. भूपेश बघेल ने जमशेदपुर में झारखंड आंदोलन के शरीद नेता निर्मल महतो की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. बघेल करम महोत्सव में भाग लेने के लिए जमशेदपुर पहुंचे हुए है.

बता दें कि निर्मल महतो झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख नेता थे. वह ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन के संस्थापक भी थे. वे झारखंड के अलग राज्य के आंदोलन में प्रमुख नेता थे.  उनका जन्म 25 दिसम्बर 1950 को जमशेदपुर में हुआ था. उन्होंने शादी भी नहीं की थी. 8 अगस्त 1987 में 36 साल की उम्र में उनकी हत्या कर दी गई थी.