मुजफ्फरपुर। जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राघोपुर पंचायत के मुशाचक गांव में एक अत्यंत दुर्लभ और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां की निवासी शमसा खातून, पत्नी शौकत अली, ने एक ऐसी बच्ची को जन्म दिया है, जिसके दो सिर, चार हाथ और दो पैर हैं। इस असाधारण नवजात को देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। यह मामला ‘कंजॉइंड ट्विन्स’ यानी जुड़वां भ्रूणों के अधूरे विभाजन से संबंधित है, जो मेडिकल साइंस में ‘रेयर ऑफ द रेयरेस्ट’ की श्रेणी में आता है।
सामान्य प्रसव कराया गया
शमसा खातून को प्रसव पीड़ा होने पर श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SKMCH) में भर्ती कराया गया था। शुरू में चिकित्सकों ने इस जटिलता को देखते हुए ऑपरेशन की सलाह दी थी, लेकिन परिजनों के आग्रह पर सामान्य प्रसव कराया गया, जो सफल रहा। बच्ची का जन्म होते ही अस्पताल में कौतूहल का माहौल बन गया और चिकित्सकों की टीम ने नवजात की स्थिति का अवलोकन किया।
इस कारण से होता है ऐसा
डॉक्टरों के अनुसार, यह मामला भ्रूण के विभाजन में कमी के कारण होता है, जहां गर्भ में जुड़वां भ्रूण पूरी तरह से अलग नहीं हो पाते हैं। इसके कारण एक ही शरीर में दो सिर, दो रीढ़ और अतिरिक्त अंग विकसित हो जाते हैं। इस तरह की दुर्लभ स्थिति में बच्चे का जीवित रहना कई बार मुश्किल हो जाता है, हालांकि कुछ मामलों में सफल सर्जरी से भ्राताओं को अलग करने के प्रयास किए जाते हैं, लेकिन सफलता की संभावना कम रहती है।
परिजन गांव ले आए
फिलहाल नवजात को उसके परिजन गांव ले आए हैं। बच्ची का स्वास्थ्य स्थिर बताया गया है, लेकिन आगे के इलाज को लेकर परिवार असमंजस में है। डॉक्टरों का मानना है कि बच्ची की लगातार मेडिकल मॉनिटरिंग और विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में परीक्षण बेहद जरूरी है। इस तरह के मामलों में सही समय पर निर्णय और विशेषज्ञ सलाह ही नवजात की जान बचाने में सहायक हो सकती है।
खबर ने सनसनी फैला दी
ग्रामीणों के बीच इस खबर ने सनसनी फैला दी है। बड़ी संख्या में लोग इस ‘चमत्कारी बच्ची’ को देखने के लिए उसके घर पहुंच रहे हैं। हालांकि, डॉक्टर इसे चमत्कार नहीं बल्कि दुर्लभ जैविक स्थिति मानते हैं, जिसे समझदारी और चिकित्सा दृष्टिकोण से देखना आवश्यक है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें