हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद अब उनके भाई सचिन रघुवंशी के घर के बाहर नया विवाद खड़ा हो गया है। एक महिला, जो खुद को सचिन की पत्नी बताती है, अपने डेढ़ साल के बच्चे को लेकर उनके घर पहुंची और हंगामा शुरू कर दिया। महिला का दावा है कि डीएनए टेस्ट में साबित हो चुका है कि बच्चा सचिन रघुवंशी का है। महिला का कहना है कि सचिन ने मंदिर में उससे शादी की थी, जिसके सबूत के तौर पर उसके पास फोटो और वीडियो मौजूद हैं। लेकिन सचिन और उनका परिवार उसे और बच्चे को स्वीकार करने से इनकार कर रहे हैं।
READ MORE: फॉरेस्ट गार्ड ने विधवा को घर बुलाकर बनाया हवस का शिकारः महिला से जिम में हुई थी पहचान, आरोपी गिरफ्तार
जैसे ही महिला बच्चे के साथ सचिन के घर पहुंची, सचिन कार लेकर मौके से फरार हो गया। वहीं, सचिन की मां ने घर का गेट बंद कर ताला लगा दिया। महिला का आरोप है कि सचिन और उनके परिवार ने उसे और उसके बच्चे को सामाजिक रूप से अलग-थलग करने की कोशिश की है। उसने कहा, “मेरा बच्चा दर-दर भटक रहा है, अब मैं सचिन के घर के बाहर धरना दूंगी और अपने बच्चे के हक के लिए लड़ूंगी।”
READ MORE: ‘हे न्याय की देवी… स्त्री सम्मान के नाम पर और कितने बेटों की बलि लेंगी’, राजा रघुवंशी को न्याय दिलाने इंदौर की सड़कों पर दौड़ा ऑटो, पत्नी से प्रताड़ित जान देने वाले इन पतियों की भी लगाई फोटो
महिला ने यह भी बताया कि उसका कोई ठिकाना नहीं है, इसलिए वह सचिन के घर में अपने और बच्चे के लिए जगह मांग रही है। यह मामला अब हाईकोर्ट तक पहुंच चुका है, जहां महिला को अपने बच्चे के लिए पहचान और कानूनी अधिकार की उम्मीद है। इस नए विवाद ने रघुवंशी परिवार को फिर से सुर्खियों में ला दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें