गयाजी। बिहार के गया जिले में शराब माफिया के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे पुलिस टीम पर भी हमला करने से नहीं डर रहे। ताजा मामला फतेहपुर थाना क्षेत्र के कुहरी गांव का है, जहां सोमवार रात शराब बरामदगी के बाद छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। इस हमले में एसआई मनोज कुमार के सिर में गंभीर चोट आई है और उन्हें इलाज के लिए गयाजी रेफर किया गया है। उनके सिर में 12 टांके आए हैं। वहीं चार अन्य पुलिसकर्मियों को भी हल्की चोटें लगी हैं।
पुलिस पर पत्थरों से हमला
पुलिस टीम रविवार को एक ऑटो से 450 लीटर महुआ शराब बरामद होने के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए गांव में गई थी। छापेमारी के दौरान चार महिला तस्करों ने पुलिस पर पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में अचानक घिरे पुलिसकर्मी जान बचाने की कोशिश में इधर-उधर भागे। घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
महिलाओं ने हमला कर दिया
घायल एसआई मनोज कुमार ने बताया कि वह टीम के साथ अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करने गए थे, लेकिन अचानक कुछ महिलाओं ने हमला कर दिया। “मुझे संभलने तक का मौका नहीं मिला, सिर पर वार किया गया और खून बहने लगा,” उन्होंने कहा।
चार महिला गिरफ्तार
फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि हमले में शामिल चार महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनकी पहचान सावित्री देवी, विभा कुमारी, संगीता देवी और ललिता देवी के रूप में की गई है। सभी को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है।
घटना की पूरी जांच की जा रही
उन्होंने बताया कि घटना की पूरी जांच की जा रही है और अन्य आरोपियों की भी पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि इलाके में शराब माफिया सक्रिय हैं, लेकिन किसी भी कीमत पर कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें