गोविंद पटेल, कुशीनगर. किसान हितैषी का दावा करने वाली भाजपा सरकार के राज में अन्नदाताओं का हाल-बेहाल है. अन्नदाताओं का दर्द को सुनने और समझने वाला कोई नजर नहीं आ रहा. नजर आती है तो सिर्फ किसान की बेबसी. जिसका नतीजा है कि किसानों का गुस्सा सरकार और उसके सिस्टम के खिलाफ देखने को मिल रहा है. जो जायज भी है. समितियों में खाद उपलब्ध नहीं है.बाजार में यूरिया ब्लैक में दोगुने दाम पर धड़ल्ले से बेची जा रही है. ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि कहीं इस काले खेल में सिस्टम के नुमाइंदे भी तो शामिल नहीं हैं?
इसे भी पढ़ें- ‘सीधे स्वर्ग जाओगे’… मुसीबत में मंत्री संजय निषाद को सूझ रहा मजाक, जानिए लोगों से मुलाकात कर क्यों कही ये बात?
बता दें कि कुशीनगर में यूरिया खाद की भारी किल्लत से परेशान किसानों का ग़ुस्सा अब सड़कों पर फूटने लगा है. हाटा तहसील क्षेत्र के डुमरी स्वागीपट्टी और कसया क्षेत्र के गंगाछपरा में खाद के लिए किसानों की लंबी कतारें हालात की गंभीरता को बयां कर रही हैं. डुमरी स्वागीपट्टी की सरकारी समिति पर सुबह से कतार में खड़े किसानों को शाम तक एक बोरी यूरिया खाद भी नसीब नहीं हो रही. महिलाएं, बुज़ुर्ग और नौजवान सभी बेहाल हैं. किसी ने कहा “चार दिन से आ रहा हूं, अब भी नंबर नहीं आया.” कोई बोला “सूरज चढ़ता है और ढल जाता है, लेकिन खाद नहीं मिलती.
इसे भी पढ़ें- बाढ़ बनी जिंदगी का कालः गंगा नदी में नहाने गए 5 दोस्त, डूबने से 3 की मौत, जानिए कैसे बची 2 की जान…
अधिकारियों की मिलीभगत
किसानों का कहना है कि सरकारी गोदामों पर सप्लाई की हालत खराब है, लेकिन बाजार में यही खाद माफिया और बिचौलिए के जरिए ब्लैक में दोगुने दामों पर खुलेआम बिक रही है. किसानों का आरोप है कि अधिकारियों की मिलीभगत से ये काला खेल चल रहा है. वहीं कसया तहसील के गंगाछपरा समिति पर स्थिति इतनी बिगड़ गई कि ग़ुस्साए किसानों ने मुख्य सड़क को घंटों तक जाम कर दिया.
इसे भी पढ़ें- जंगल में कांड हो गयाः किशोरी गांव के लड़के के साथ कर रही थी बात, तभी पहुंचे 2 युवक और ब्लैकमेल कर लूट ली इज्जत, हैरान कर देगा पूरा मामला
फसलें बर्बाद होने के कगार पर
आक्रोशित किसानों का कहना है कि हर दिन लाइन में खड़े होते हैं लेकिन खाद नहीं मिलती. मिलता है तो सिर्फ़ आश्वासन, लेकिन ज़मीन पर कोई कार्रवाई नहीं दिख रही. किसानों ने प्रशासन पर खाद माफिया से सांठगांठ का आरोप लगाया है और कहा कि उनकी फसलें बर्बाद होने के कगार पर पहुंच चुकी हैं. सड़कों पर जाम की वजह से यातायात पूरी तरह ठप रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया और किसी तरह जाम खुलवाया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें