लखनऊ. जाति-धर्म आधारित आदेश पर CM योगी ने बड़ा एक्शन लिया है. निदेशक पंचायती राज की तरफ से एक आदेश जारी किया गया था. अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई को यादव और मुस्लिम समुदाय से जोड़ा गया था. जिस पर सीएम योगी ने संज्ञान लिया. सीएम के आदेश पर पंचायती राज विभाग के संयुक्त निदेशक एस.एन. सिंह निलंबित कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- UP में ‘सो’ रही सरकार, रो रहे किसान! खाद की किल्लत से जूझ रहे अन्नदाता, ब्लैक में दोगुने दामों में बिक्री, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप जी ये अन्याय नहीं तो और क्या?

सीएम योगी ने आदेश को “संविधान विरोधी और समाज को बांटने वाला” बताया. साथ ही अफसरों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा, भविष्य में दोबारा ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए. सरकार की नीति पूर्वाग्रह से प्रेरित नहीं हो सकती. भेदभावपूर्ण आदेश अस्वीकार्य है.

इसे भी पढ़ें- ‘सीधे स्वर्ग जाओगे’… मुसीबत में मंत्री संजय निषाद को सूझ रहा मजाक, जानिए लोगों से मुलाकात कर क्यों कही ये बात?

दरअसल, पंचायती राज की तरफ से एक आदेश जारी किया गया था. उत्तर प्रदेश में 57691 ग्राम पंचायतों में जाति विशेष (यादव) धर्म विशेष (मुस्लिम) के द्वारा अवैध कब्जों से ग्राम सभा की ज़मीनों, पोखरों, खाद गड्डों, खलिहानों, खेल मैदान, श्मशान भूमि और ग्राम पंचायत भवन को मुक्त कराने के लिए अभियान चलाने की बात कही गई थी.