Red Fort: लाल नहीं तो किस रंग का था दिल्ली वाला 'लाल किला'... क्या है इसका पुराना नाम
दिल्ली मे स्थित लाल किला न केवल भारत की शान है बल्कि इतिहास और संस्कृति का एक अनमोल प्रतीक भी है.
हर साल 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडा फहराते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिसे हम 'लाल किला' कहते हैं, वह पहले लाल रंग का था ही नहीं? आइये जानते हैं
लाल किले का पुराना नाम 'किला-ए-मुबारक' था बाद में. मुगल बादशाह शाहजहां ने 17वीं सदी में इसका निर्माण करवाया था.
लाल किले का नाम
यह किला मूल रूप से सफेद रंग का था क्योंकि जब शाहजहां ने इसे बनवाया तो किले की दीवारें और कई हिस्से सफेद चूने और संगमरमर से बने थे जो इसे एक चमकदार सफेद रूप देते थे.
सफेद चमकदार संगमरमर
1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के बाद जब अंग्रेजों ने किले पर कब्जा किया तो उन्होंने इसकी देखरेख शुरू की.
किसने करवाया पेंट
समय के साथ-साथ सफेद चूने की दीवारें खराब होने लगीं जिसके बाद 19वीं सदी के अंत और 20वीं सदी की शुरुआत में अंग्रेजों ने किले की मरम्मत के दौरान इसकी दीवारों को लाल रंग से रंगवाया.
इसके बाद से यह किला 'लाल किला' के नाम से प्रसिद्ध हो गया.
PM Modi Security: ये स्पेशल महिला ऑफिसर संभाल रहीं पीएम मोदी की सुरक्षा, हर पल साये की तरह रहती हैं साथ