MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार 5 अगस्त को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
कुबेरेश्वर धाम भगदड़ में दो महिलाओं की मौत
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित कुबेरेश्वर धाम में दर्दनाक घटना हो गई। भगदड़ से दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं कई श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर
मोहन कैबिनेट में लिए गए बड़े फैसले
मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने एक महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया है। नए जिलों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यालयों के निर्माण के लिए सरकारी जमीन आवंटित करने का निर्णय लिया गया है। इस फैसले के तहत जबलपुर और मुरैना सहित अन्य नए जिलों में BJP कार्यालयों के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। यह कदम पार्टी संगठन को मजबूत करने और स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है। पढ़ें पूरी खबर
श्रम कानून संशोधन विधेयक सदन में पास
मध्य प्रदेश विधानसभा में श्रम कानून संशोधन विधेयक को सदन में पास कर दिया गया है। श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने बयान दिया कि इस संशोधन के तहत श्रमिकों को अब दोगुनी ओवरटाइम राशि मिलेगी। पहले जहां मजदूर 125 घंटे तक काम कर सकते थे, अब इसे बढ़ाकर 144 घंटे कर दिया गया है। हालांकि, इसके लिए मजदूर की सहमति अनिवार्य होगी। लेकिन इस विधेयक पर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है। पढ़ें पूरी खबर
ड्रग्स कांड में यासीन के खिलाफ पीड़िता ने कराई FIR
राजधानी भोपाल के हाई प्रोफाइल ड्रग्स केस में एक-एक कर कई सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। इस बीच एक और पीड़िता सामने आई है। जिसने यासीन मछली के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया है। वहीं आरोपी से पुलिस ने कई हैरान करने वाले राज उगलवाए हैं। पढ़ें पूरी खबर
हेमंत कटारे के खिलाफ दुष्कर्म मामले की दोबारा होगी जांच
भिंड की अटेर विधानसभा से कांग्रेस विधायक और मध्य प्रदेश विधानसभा उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे की मुश्किलें बढ़ सकती है। साल 2018 में पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाली छात्रा द्वारा लगाए गए दुष्कर्म आरोप मामले की जांच एक बार फिर शुरू होने जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
अनवर कादरी की पार्षदी खत्म करने का निर्णय
मध्यप्रदेश के बहुचर्चित लव जिहाद के लिए मुस्लिम युवकों को फंडिंग मामले में नगर निगम ने बड़ा निर्णय लिया है। अनवर कादरी की पार्षदी खत्म करने को लेकर परिषद में प्रस्ताव लाने का निर्णय एमआईसी की बैठक में पास हो गया है। दो तिहाई के बहुमत से अनवर की पार्षदी समाप्त करने का प्रस्ताव परिषद में लाया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
राजा रघुवंशी के घर के बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा
इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद अब उनके भाई सचिन रघुवंशी के घर के बाहर नया विवाद खड़ा हो गया है। एक महिला, जो खुद को सचिन की पत्नी बताती है, अपने डेढ़ साल के बच्चे को लेकर उनके घर पहुंची और हंगामा शुरू कर दिया। महिला का दावा है कि डीएनए टेस्ट में साबित हो चुका है कि बच्चा सचिन रघुवंशी का है। पढ़ें पूरी खबर
पशु चिकित्सा अधिकारी की संदिग्ध मौत
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के शाहनगर में एक सनसनीखेज घटना ने हड़कंप मचा दिया है। यहाँ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव शासकीय आवास में बेड पर पड़ा मिला। पढ़ें पूरी खबर
MP के नेशनल गेम्स 2025 विनर्स एकलव्य और विक्रम पुरस्कार से सम्मानित
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि खिलाड़ी वो है, जो जीवन में उच्चतम मापदंड स्थापित करें। अपने पराक्रम और साहस से खेल के साथ जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी सफल हो। भगवान श्रीराम और भगवान श्रीकृष्ण भी इस नाते उत्कृष्ट खिलाड़ी थे। उनका जीवन खिलाड़ियों सहित हम सभी के लिए प्रेरक है। पढ़ें पूरी खबर
तालाब बना दो मासूमों की कब्र
मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। स्कूल से लौट रहे दो मासूम बच्चों की ज़िंदगी उस वक्त तालाब की लहरों में समा गई, जब वे नहाने के इरादे से पानी में उतरे। दोनों छात्र शासकीय माध्यमिक शाला मुडिला में पढ़ते थे और छुट्टी के बाद तालाब में नहाने चले गए। लेकिन तालाब में डूबने से दोनों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें