पश्चिम बंगाल में बीजपी नेता शुभेंदु अधिकारी पर हुए हमले को लेकर सियासी संग्राम तेज हो गया है. शुभेंदु अधिकारी ने सीधे तौर पर तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि खग्राबाड़ी मस्जिद के सामने रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों की भीड़ इकट्ठा कर उन्हें निशाना बनाया गया. शुभेंदु का दावा है कि TMC न सिर्फ इन घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है बल्कि धार्मिक स्थलों का इस्तेमाल करके हमलों को अंजाम दिलवा रही है.
शुभेंदु अधिकारी ने एक्स पर लिखा, आज कूचबिहार के खग्राबाड़ी में टीएमसी के आतंकियों ने मुझ पर कहां हमला किया? अगर आप ध्यान से देखें तो साफ नजर आता है कि सभा कहां आयोजित की गई थी! वीडियो में जो इमारत दिख रही है, वह खग्राबाड़ी मस्जिद है. ठीक इसी मस्जिद के सामने तृणमूल ने रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुस्लिमों को इकट्ठा कर मुझ पर जानलेवा हमला करवाया. तृणमूल की ताकत इन्हीं विदेशी घुसपैठियों, रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों में है. यही इनके वोट बैंक हैं, इन्हीं से इनकी रैलियों में भीड़ जुटती है, और यही इनके चुनावी धांधलियों के सूत्रधार हैं. इसीलिए ममता बनर्जी दिन-रात इनकी सुरक्षा के लिए घड़ियाली आंसू बहा रही हैं.
घुसपैठियों को बाहर भेजना होगा
बीजेपी नेता ने कहा, हम जब राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में, बिना किसी राजनीतिक लाभ-हानि की चिंता किए, इन अवैध घुसपैठियों को देश से बाहर भेजना चाहते हैं, तो ममता बनर्जी हमारे खिलाफ इन घुसपैठिए रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों को भड़का देती हैं, और मस्जिद जैसे पवित्र स्थल का भी दुरुपयोग करने से नहीं चूकतीं.
‘रोहिंग्या-बांग्लादेशी मुक्त यात्रा’ शुरू करेंगे
पूर्व गृह राज्यमंत्री निशीथ प्रमाणिक ने कहा, यह बांग्लादेशी घुसपैठ का मामला है… बांग्लादेश से आए जिहादी तत्वों ने यह हमला किया. यह एक बांग्लादेशी आतंकवादी हमला था, और ममता बनर्जी इन्हें संरक्षण दे रही हैं… हम चुप नहीं बैठेंग. हम उस स्थान से ‘रोहिंग्या-बांग्लादेशी मुक्त यात्रा’ शुरू करेंगे जहां यह हमला हुआ… जब तक पश्चिम बंगाल और भारत से आखिरी रोहिंग्या और बांग्लादेशी नहीं हटाए जाते, हम विरोध जारी रखेंगे.
नड्डा पर हुआ हमला, फिर सुकांत मजूमदार पर और अब…
भाजपा विधायक अग्निमित्र पॉल ने कहा, हम चाहते हैं कि केंद्रीय गृह मंत्रालय जांच करे और पता लगाए कि इसके पीछे कौन है. कुछ साल पहले जेपी नड्डा पर हमला हुआ था, सुकांत मजूमदार और निसिथ प्रमाणिक पर भी हमला हुआ था… जब भी हम पश्चिम बंगाल में कोई कार्यक्रम करने की कोशिश करते हैं, हम पर हमला किया जाता है. हम डरने वाले नहीं हैं. पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए जो भी ज़रूरी होगा, हम करेंगे…
कूचबिहार क्यों पहुंचे थे बीजेपी नेता?
कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के साथ, शुभेंदु अधिकारी उत्तर बंगाल जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कथित बर्बरता के विरोध में कूचबिहार पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के बाहर बीजेपी की एक रैली और प्रदर्शन का नेतृत्व करने और एक ज्ञापन सौंपने के लिए गए थे.
तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कथित ‘बीजेपी शासित राज्यों में बंगालियों के उत्पीड़न’ और ‘बंगाल में पिछले दरवाज़ों से एनआरसी लागू करने की कोशिशों’ के विरोध में ज़िलों के 19 स्थानों पर एक साथ धरना दिया था, जिनमें से ज़्यादातर धरना उस रास्ते पर थे, जहां से शुभेंदु अधिकारी का काफ़िला गुज़रा.
एजेंसी के मुताबिक, बीजेपी नेता अधिकारी को घोक्साडांगा इलाके के पास ‘वापस जाओ’ और ‘चोर’ के नारे लगे और कूचबिहार शहर पहुंचने के रास्ते में जगह-जगह काले झंडे लहराए गए.
कांग्रेस ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, चाहे हम हों या विपक्षी दल, हर पार्टी को अपनी राजनीति करने, लोगों से मिलने और विचार व्यक्त करने का अधिकार है. लेकिन जिस तरह से पश्चिम बंगाल में तनाव और हिंसा को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है, वह सही नहीं है… कोई यह नहीं बात करता कि बंगाल के लोग जब बाहर रहते हैं तो उन्हें किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. यह सब करके चुनावी लहर पैदा करने की कोशिश की जा रही है. तृणमूल और भाजपा दोनों ही इसका फायदा उठाना चाहती हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक