Encounter in Bihar: बिहार में अपराधियों के खिलाफ जारी अभियान के तहत सारण जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार को छपरा जिले के तरैया थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने कुख्यात अपराधी रणधीर कुमार उर्फ भुवर को गोली मारकर घायल कर दिया और मौके से गिरफ्तार कर लिया। उसे पैर में गोली लगी है और इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
सारण के एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहे हैं। इसके बाद मशरक एसडीपीओ के नेतृत्व में तरैया थाना पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की संयुक्त टीम ने सगुनी गांव में घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही अपराधी रणधीर ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे रणधीर के पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
टॉप 10 वांछित अपराधियों में शामिल था रणधीर
रणधीर कुमार उर्फ भुवर, पानापुर थाना क्षेत्र के रामदासपुर मोरिया गांव का निवासी है और गोपाल राय का पुत्र है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, वह लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है और सारण, सीवान तथा गोपालगंज जिलों में हत्या, लूट, रंगदारी, और अवैध हथियार रखने जैसे दर्जनों संगीन मामलों में वांछित था। वह पुलिस की टॉप 10 मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में भी शामिल था।
स्पीडी ट्रायल के तहत मिलेगी सजा
एसएसपी डॉ. आशीष ने बताया कि घायल अपराधी को अस्पताल में इलाज के बाद न्यायिक प्रक्रिया के तहत स्पीडी ट्रायल के जरिए जल्द से जल्द सजा दिलाने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा, “जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। कानून व्यवस्था से समझौता करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। हमारी प्राथमिकता अपराध मुक्त और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना है।”
जिले में बढ़ाई गई चौकसी
मुठभेड़ की घटना के बाद से जिले में पुलिस सतर्क हो गई है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और लगातार गश्त जारी है, ताकि अपराधियों में डर बना रहे और आम लोग खुद को सुरक्षित महसूस करें।
ये भी पढ़ें- दोस्त से मिलने गए युवक का मिला शव , परिजनों ने दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें