योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला को इंजेक्शन लगाते ही उसकी आंखों की रोशनी ही चली गई। यह सब हुआ एक झोलाछाप डॉक्टर की वजह से, जिसके पास पीड़िता अपना इलाज कराने गई थी। आरोप है कि अब महिला पर राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा है।
दरअसल, मामला पोरसा कस्बे से सामने आया है। धनेला रोड पर एक झोलाछाप डॉक्टर प्रमोद जैन ने छोटा सा क्लीनिक खोला है। बताया जा रहा है कि उसके पास न स्वास्थ्य से संबंधित डिग्री है और न ही कोई अनुभव। उसके बाद भी वह कस्बे में धड़ल्ले से अपना क्लीनिक चला रहा है। उससे इलाज कराने कई मरीज भी आते हैं। इन मरीजों को देखकर कोमल कुशवाहा अपनी बेटी के उपचार के लिए प्रमोद जैन के क्लीनिक पहुंची थी।
दरअसल उनकी बेटी को खीर खाने से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जिसके इलाज के लिए वह झोलाछाप डॉक्टर के पास पहुंचे थे। तभी डॉक्टर ने पीड़िता को एक इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन के चंद मिनट बाद ही महिला की आंखों की रोशनी गायब हो गई। यही वजह है कि महिला को अब आंखों से कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।
इसके बाद डॉक्टर के खिलाफ कोमल कुशवाहा अपनी बेटी के साथ पोरसा थाने में पहुंचे। पुलिस ने डॉक्टर प्रमोद जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। आरोप है कि कोमल कुशवाहा लगातार पीड़िता पर राजीनामा करने के लिए दबाव बना रहा है। जिसे लेकर पीड़ित महिला अपने पिता और मां के साथ मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंची और आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया।
बता दें कि इन दिनों जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है। इनके उपचार से कई लोगों की जान जा चुकी है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग उनके खिलाफ कोई अभियान चलाकर कार्यवाही नहीं कर रहा है। जिस वजह से जिले भर में सैकड़ों की संख्या में झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक संचालित हो रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें