लखनऊ। राज्य कर विभाग मथुरा में तैनात डिप्टी कमिश्नर कमलेश कुमार पांडेय पर अधीनस्थ महिला अधिकारी ने यौन शोषण और अनैतिक व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए थे। जांच में आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर संयुक्त आयुक्त, बांदा कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है।
आंतरिक जांच समिति के 6 अफसर सस्पेंड
मामले की जांच आंतरिक परिवाद समिति (विशाखा) को सौंपी गई थी, लेकिन समिति पर आरोप हैं कि उसने आरोपी अधिकारी को बचाने का प्रयास किया और अपनी जिम्मेदारियों का पालन नहीं किया। इसके चलते समिति के छह सदस्यों को भी निलंबित कर दिया गया है। सभी अधिकारियों के खिलाफ जांच के लिए राज्य कर विभाग ने विशेष सचिव कृतिका ज्योत्सना को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।
READ MORE: सीएम योगी का बरेली-मुरादाबाद दौरा आज: 545 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास, जानिए उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम
इन अधिकारियों को किया गया सस्पेंड
सहायक आयुक्त कोमल छाबड़ा (सचल दल इकाई-2, मथुरा),
उपायुक्त प्रतिभा (विशेष अनुसंधान शाखा, मथुरा),
सहायक आयुक्त पूजा गौतम (राज्य कर खंड-2, मथुरा),
उपायुक्त संजीव कुमार (राज्य कर खंड-5, मथुरा),
राज्य कर अधिकारी सुनीता देवी (खंड-3, मथुरा)
उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार (खंड-3, मथुरा) शामिल हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें