दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर यहां सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं. इस चुनावी अखाड़े में प्रचार-प्रसार की गतिविधियां तेज हो गई हैं. दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दो धुआंधार सभाएं होंगी. कंग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा के पक्ष में सीएम यहां चुनावी आमसभाओं को संबोधित करेंगे. सीएम भूपेश बघेल रायपुर से सुबह 11 बजे जगदलपुर के लिए हेलीकाप्टर से रवाना होंगे. और वे 11.40 बजे जगदलपुर पहुंचेगे.
मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर से सीधे मेटापाल पहुंचेंगे. मेटापाल के बाद कुआकोंडा विकासखंड के नकुलनार में चुनावी सभा लेंगे. नकुलनार की सभा के बाद भूपेश बघेल शाम 4 बजे जगदलपुर लौट आएंगे.
बता दें कि दतेंवाड़ा में 23 सितंबर को मतदान होना है. 21 सितंबर की शाम पांच बजे यहां प्रचार थम जाएगा. आज से 21 सितंबर की शाम तक छह दिन प्रचार के लिए बचे हैं. ऐसें में सभी राजनीतिक दल चुनावी दंगल में उतर पड़े हैं.