प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन में बिना लाईसेंस चल रहे टी स्टॉल, फूड ट्रॉली और फ्रूट ट्रॉली पर आखिरकार रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने कार्रवाई की. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कमर्शियल विभाग की टीम ने रायपुर रेलवे स्टेशन की उक्त फर्म की सभी दुकानों को बंद करवा दिया गया है.
सन साईन कैटरर्स का लाईसेंस 20 जुलाई को खत्म हो चुका है, जिसके बाद बिना लाईसेंस के ये दुकानें संचालित की जा रही है. इस मामले को लल्लूराम डॉट कॉम ने 1 अगस्त को प्रमुखता से प्रकाशित की था.
जिसके बाद अब रेलवे अधिकारियों ने एक्शन लिया है. दुकानों को बंद कराने के लिए सीनियर डीसीएम और एसीएम समेत अन्य कमर्शियल अधिकारी पहुंचे थे. अधिकारियों ने ये सख्त निर्देश दिए है कि आगामी आदेश तक (जब तक लाईसेंस फीस जमा न हो) दुकान से कोई भी सामान की बिक्री नहीं होनी चाहिए.
1 अगस्त 2025 को प्रकाशित खबर

अनबुक्ड लगेज पर कार्रवाई के निर्देश
कमर्शियल अधिकारियों ने रायपुर रेलवे स्टेशन से अनबुक्ड लगेज पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है. बता दें कि रायपुर रेलवे स्टेशन अब बड़ी मात्रा में सब्जी और फ्रूट की लोडिंग होती है. ये लोडिंग पहले दुर्ग रेलवे स्टेशन से होती थी, लेकिन वहां लगातार कार्रवाई के बाद दलाल अब रायपुर पहुंच गए है.





