PM Modi Inaugurates Kartavya Bhavan-3: सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (Central Vista Project) के तहत कर्तव्य पथ पर बने कर्तव्य भवन-03 बिल्डिंग का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन कर दिया है। यह 2019 में शुरू हुई सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का हिस्सा है और कॉमन सेंट्रल सेक्रेटरिएट (CSS) की 10 में से पहली बिल्डिंग है। इसमें गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, MSME मंत्रालय, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DOPT), पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय और प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) के ऑफिस होंगे।

सरकार के अनुसार, अभी कई मंत्रालय 1950 और 1970 के दशक के बीच बने शास्त्री भवन, कृषि भवन, उद्योग भवन और निर्माण भवन जैसी पुरानी इमारतों में काम कर रहे हैं, जो अब संरचनात्मक रूप से जर्जर हो चुकी हैं। कर्तव्य भवन का निर्माण पूरा होने के बाद साउथ ब्लॉक और नॉर्थ ब्लॉक को खाली करवा दिया जाएगा। केंद्र सरकार के सभी मंत्रालय कर्तव्य भवन से ही चलेंगे। वहीं, साउथ ब्लॉक और नॉर्थ ब्लॉक में युगे-युगीन भारत संग्रहालय बनाया जाएगा।

1.5 लाख वर्ग मीटर में फैला, 600 कारें खड़ी हो सकती हैं

कर्तव्य भवन 1.5 लाख वर्ग मीटर में फैला है। यहां एक साथ 600 कारें खड़ी हो सकती हैं। इसमें क्रेच (शिशुगृह), योग रूम, मेडिकल रूम, कैफे, किचन और हॉल है। कर्तव्य भवन में 24 कॉन्फ्रेंस रूम भी हैं। हर रूम 45 लोगों के बैठने की क्षमता है। इसमें ग्राउंड फ्लोर सहित 7 फ्लोर हैं। यहां गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, MSME मंत्रालय, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DOPT), पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) और इंटेलिजेंस ब्यूरो के ऑफिस होंगे।

अगले महीने पूरा होगा कर्तव्य भवन-1 और 2 का काम

केंद्र ने सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट (CSS) की शुरुआत की है। इसके तहत दस बिल्डिंग और एक एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव बनाने की योजना है। इनमें कर्तव्य भवन-1 और कर्तव्य भवन-2 अंडर कंस्ट्रक्शन हैं। यह अगले महीने तक पूरी हो जाएंगी। वहीं, अगले 22 महीनों में बचे हुए 7 भवन भी बन जाएंगे। कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट में एक नया प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO), कैबिनेट सचिवालय, इंडिया हाउस और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय होगा। एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव के दूसरे चरण में, प्रधानमंत्री आवास का निर्माण होगा।

शाम को सार्वजनिक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे पीएम मोदी

 पीएम मोदी ने आज दिल्ली के कर्तव्य भवन का उद्घाटन कर दिया, अब एक शाम 6:30 बजे सार्वजनिक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक कई अहम रास्तों पर खास ट्रैफिक नियम लागू किए हैं। विशेष रूप से कर्तव्य पथ और C-Hexagon इलाके में। चलिए जानते हैं क्या है ट्रैफिक गाइडलाइन।

ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

पुलिस ने लोगों से जनपथ, मौलाना आजाद रोड, मान सिंह रोड, राजेंद्र प्रसाद रोड और जसवंत सिंह रोड के आस-पास के इलाके से बचने को कहा है। कोई भी गाड़ी इन रास्तों पर खड़ी नहीं की जा सकेगी, और अगर किसी ने पार्किंग नियम तोड़ा, तो गाड़ी को टो करके ले जाया जाएगा और चालान भी किया जाएगा। टो की गई गाड़ियों को भैरों मंदिर (भैरों मार्ग) के पास बने ट्रैफिक पिट में रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m