रायपुर- बीजेपी के प्रदेश संगठन ने कल आपात बैठक बुलाई है. संगठन के नेता बताते हैं कि बीते एक दशक में बीजेपी ने जिस तरह से बैठक की सूचना भेजी है, ऐसी सूचना कभी नहीं दी गई. बीजेपी प्रदेश कार्यालय ने कोरग्रुप, प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को बैठक की सूचना भेजते हुए स्पष्ट निर्देश दिया है कि यह अत्य़ावश्यक बैठक है, लिहाजा सभी तय कार्यक्रमों में संशोधन करते हुए बैठक में शामिल होना है. इस बैठक में संगठन के तमाम आला नेताओं की मौजूदगी होगी.
बैठक में शामिल होने बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डाॅ.अनिल जैन भी सुबह रायपुर पहुंच रहे हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम, संगठन मंत्री पवन साय समेत बीजेपी के तमाम सांसद-विधायकों की भी मौजूदगी होगी.
बताया जा रहा है कि आपात बैठक के लिए मोर्चा और प्रकोष्ठों से लेकर निगम-मंडल, आयोग के अध्यक्षों को शामिल होने की सूचना भेजी गई है. चर्चा है कि बैठक में किसानों के मुद्दे पर अहम फैसला हो सकता है. संगठन ने किसान मोर्चा से सूखे की रिपोर्ट तलब की है. बताया जाता है कि किसान मोर्चा का दबाव सूखाग्रस्त घोषित किये जाने को लेकर सरकार पर बना हुआ है. हाल ही में किसान मोर्चा ने अपनी जांच में प्रदेश की 42 तहसीलों के सूखाग्रस्त होने की रिपोर्ट सरकार की सौंपी थी.
इसके अलावा संगठन के आला सूत्र बताते हैं कि प्रदेश में जिस तरह अलग-अलग मुद्दों पर सियासी सरगर्मियां बढ़ रही हैं, उससे जुड़े मुद्दों पर चर्चा अपेक्षित है. बैठक के दौरान केंद्रीय संगठनों की ओर से मिले कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा भी की जाएगी. वरिष्ठ पदाधिकारी बताते हैं कि बैठक में उन तमाम सियासी चुनौतियों पर भी रायशुमारी कर समाधान ढूंढा जाएगा, जिसकी वजह से संगठन के सामने आने वाले दिनों में दिक्कतें खड़ी हो सकती है.
प्रदेश संगठन की ओऱ से बैठक की सूचना भेजे जाने के बाद कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने लल्लूराम डाॅट काॅम से बातचीत में कहा कि यह समझ के परे हैं कि बैठक किन मुद्दों को लेकर बुलाई जा रही है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी के कार्यक्रमों को लेकर सांसद, विधायक और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी.