चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में पेट्रोल पंप पर हेलमेट को लेकर विवाद हो गया। बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल देने की बात पर युवक ने पंप कर्मचारी के साथ मारपीट की। जिससे कर्मचारी का एक दांत टूट गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस ने पंप कर्मचारी की शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह पूरी घटना चंदन नगर थाना क्षेत्र की है।

इंदौर में कलेक्टर के आदेश का पालन तमाम पेट्रोल पंप पर किया जा रहा है जो नहीं कर रहा है उस पर कार्रवाई भी की जा रही है। इसी के तहत बगैर हेलमेट के पेट्रोल पंप पर पहुंच रहे लोग विवाद भी करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे ही एक ताजा मामले में वाहन चालक ने मारपीट कर कर्मचारी का दांत तक तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें: थार का भूत सवार, चालक ने की हद पार: रेड सिंग्नल पर किया स्टंट, रोकने पर ट्रैफिक पुलिस से की अभद्रता, फिर साथियों को बुलाकर की मारपीट

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि चंदन नगर थाना क्षेत्र के पंप कर्मचारी रवि सूर्यवंशी निवासी सदर बाजार, ने शिकायत की है कि प्रदीप नामक एक व्यक्ति पेट्रोल भरने के लिए पहुंचा था। जब उसे कहा गया कि हेलमेट नहीं है तो हम पेट्रोल नहीं देंगे। इस पर उसने विवाद करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। इस मामले में बताया जा रहा है कि फरियादी का एक दांत भी टूट गया। इस मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्राथमिक रूप से अपराध दर्ज कर प्रदीप की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में पैर पसार रहा डेंगू का डंक: 13 साल का लड़का मिला पॉजिटिव, संक्रमित मरीजों की संख्या 50 के पार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H