बलिया. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह एक पुल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने पाया कि बिना उद्घाटन के ही पुल को जनता के लिए खोल दिया गया था. फिर क्या था था मंत्री जी का पारा ऐसा चढ़ा कि अधिकारी की बीच सड़क लोगों के बीच क्लास लगा दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में नेता जी अधिकारी को हड़काते सुने और देखे जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- हो गया दूध का दूध, पानी का पानीः सांसद इकरा हसन अभद्रता मामले में जांच रिपोर्ट आई सामने, एडीएम को मिली क्लीनचिट

बता दें कि मंत्री दयाशंकर कटहल नाले पर बने नवनिर्मित पुल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जहां उद्घाटन से पहले ही पुल को खोल दिया गया. जिसके बाद मंत्री दयाशंकर ने मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता को जमकर फटकार लगाई. मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, देखो दिमाग खराब न हो, मैं यहां से विधायक और मिनिस्टर हूं. तुम किसके इशारे में चल रहे हो, मैं समझ रहा हूं. तुम हमको या चेयरमैन को सूचना क्यों नहीं दिए. जब मालूम है कि हम शहर में हैं. जानबूझकर तुम लोग ऐसा कर रहे हो.

इसे भी पढ़ें- मौत का मैप! Google Map बना युवक का काल, जानिए कैसे गलत लोकेशन ने छीन ली जिंदगी…

आगे मंत्री ने कहा, तुम यहां से चुनाव लड़ने वाले हो क्या? या फिर बीएसपी टिकट देने वाली है तुमको. विधायक जी तुमको टिकट दिलवा रहे होंगे, इसीलिए तुम ऐसा कर रहे होगे. न विधायक को बता रहे हो, न चेयरमैन को बता रहे हो. जब हम लोग शहर में हैं तो सूचना होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें- लगता है सरकार मठ में आराम करने चली गई… भाजपा पर बरसे अखिलेश यादव, जानिए आखिर क्यों कही ये बात?

पुराने पुल की खिसक रही थी मिट्टी

वहीं इस मामले को लेकर पीडब्लूडी विभाग के एक्सइन का बयान भी सामने आया है. एक्सइन का कहना है कि बाढ़ की वजह से पुल और सड़क को चालू किया गया है. पुराने पुल के एप्रोच की मिट्टी सरक रखी थी, जिससे हादसा होने की आशंका थी, जिसकी वजह पुराने पुल को बंद करके नए पुल को चालू किया गया, जिससे कोई हादसा न हो और लोग सुरक्षित रहें.