पटना। जिले में अपराध पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पटना एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल राय कुमार उर्फ राय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर रानीतालाब थाना क्षेत्र के जीतन छपरा गांव से की गई।

गिरफ्तार कर लिया गया

पटना पश्चिम के सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि राय कुमार पिछले कुछ समय से फरार चल रहा था और हाल ही में हुई एक बड़ी डकैती की घटना में उसका नाम सामने आया था। इसके अलावा वह शराब तस्करी जैसे मामलों में भी वांछित था। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

11 संगीन मामले दर्ज हैं

गिरफ्तारी के बाद की गई प्राथमिक जांच में पता चला है कि राय कुमार पर केवल रानीतालाब थाना में ही 11 संगीन मामले दर्ज हैं। इन मामलों में डकैती, हत्या के प्रयास, अवैध शराब कारोबार जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, राय कुमार एक संगठित गिरोह का हिस्सा है, जो विभिन्न जिलों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता रहा है।

अन्य जिलों में भी कई मुकदमे दर्ज

एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि राय कुमार के खिलाफ अन्य जिलों में भी कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस अब उसके आपराधिक नेटवर्क की पड़ताल कर रही है और जल्द ही उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए भी अभियान चलाया जाएगा।

अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

पटना पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष अभियान का उद्देश्य जिले में अपराध और अपराधियों पर लगाम कसना है। एसपी ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और कानून का भय बनाना ही पुलिस का लक्ष्य है। गिरफ्तारी के बाद राय कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब उसके आपराधिक इतिहास और नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं की गहन जांच में जुट गई है।