क्या होता है Cloudburst? जानिए एक बार में गिरता है कितना पानी...
उत्तराखंड में (5 अगस्त) को बादल फटने से आई बाढ़ ने उत्तराखंड में हिंदू तीर्थस्थल गंगोत्री धाम को जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 34 के किनारे भागीरथी नदी के पास धराली नामक गांव के बड़े हिस्से को बहा दिया.
उत्तराखंड में आई इस बाढ़ के बाद 100 से अधिक लोगों के लापता हो चुके हैं, घटना के तुंरत बाद से बचाव कार्य जारी है.
जबकि उत्तरकाशी जिले में बादल फटने की घटना को 24 घंटे से ज्यादा हो गए हैं.
चलिए जानते है कि, Cloudburst क्या है और कितने लीटर पानी एक मिनट में गिरता है.
बादल फटना, बहुत कम समय में होने वाली मूसलाधार बारिश को कहते हैं, यह सामान्य बारिश से काफी अलग होता है.
जब किसी छोटे से लगभग 20-30 वर्ग किलोमीटर में एक घंटे में 100 मिलीमीटर या उससे ज्यादा बारिश होती है, तो उसे बादल फटना कहा जाता है
आमतौर पर क्लाउट बर्स्ट होने पर एक घंटे के भीतर 100 मिलीमीटर लगभग 4 इंच या उससे ज्यादा बारिश हो सकती है
सरल भाषा में उदाहरण के हिसाब से समझाएं तो 100 मिलीमीटर बारिश का मतलब है कि एक वर्ग मीटर क्षेत्र में 100 लीटर पानी गिरना है
Uttarkashi Cloudburst: धराली में तबाही, अब तक 5 की मौत, केरल के 28 टूरिस्ट लापता…