नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत पर एक और बड़ा आर्थिक वार करते हुए अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यह शुल्क पहले से लागू 25% टैरिफ के अतिरिक्त होगा, जिससे अब भारत पर कुल 50% टैरिफ लागू हो गया है। ट्रम्प ने इस फैसले से संबंधित एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए, जो 27 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा।
“भारत की अर्थव्यवस्था भी रूस जैसी डेड हो चुकी है” – ट्रंप
ट्रंप ने कुछ दिन पहले 25% टैरिफ की पहली घोषणा करते हुए यह दावा किया था कि “रूस की तरह भारत की इकोनॉमी भी डेड हो चुकी है।” इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद नहीं किया, तो अमेरिका और सख्त कदम उठाएगा।
“तेल खरीदकर भारत कमाता है मोटा मुनाफा”
ट्रंप ने भारत पर आरोप लगाया कि वह रूस से सस्ता कच्चा तेल खरीदता है और फिर उसे खुले बाज़ार में ऊंचे दामों पर बेचकर भारी मुनाफा कमाता है। उनका कहना है कि भारत को इस बात की कोई परवाह नहीं कि रूस-यूक्रेन युद्ध में कितने लोग मारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा- “भारत रूस से तेल खरीदकर युद्ध को परोक्ष रूप से फंडिंग दे रहा है। ऐसे में मुझे मजबूरन उस पर अतिरिक्त टैरिफ लगाना पड़ा है।”
हालांकि कुछ खास परिस्थितियों में इस टैरिफ से छूट भी दी जाएगी जैसे कि यदि कोई सामान पहले ही समुद्र में लद चुका है और रास्ते में है, या यदि वह कुछ खास तारीख से पहले अमेरिका में पहुंच चुका है।
भारत की ओर से प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा
भारत सरकार की तरफ से इस फैसले पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि भारत जल्द ही राजनयिक माध्यमों या डब्ल्यूटीओ (WTO) के ज़रिए इस मसले को उठाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H