कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में इवेंट कंपनी द्वारा भारतीय सेना को साढ़े 53 लाख की चपत लगाने का मामला सामने आया है। भारतीय सेना के सूर्या हाफ मैराथन को इवेंट कंपनी ने आयोजित किया था। सिनेक्राफ्ट इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड इवेंट कंपनी ने आयोजन किया था।
राशि आर्मी के खाते में नहीं अपने खाते में जमा करवाई
दरअसल 17 नवंबर को सूर्या हाफ मैराथन आयोजित हुई थी। जीआरसी (ग्रेनेडियर्स रेजीमेंटल सेंटर) के सूबेदार मेजर रोहतास सिंह ने कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। प्रतिभागियों के पंजीकरण फीस को आर्मी के खाते में जमा करना था। कंपनी ने राशि आर्मी के खाते में जमा न करवाकर इवेंट कंपनी से अपने खाते में रकम जमा करवाई थी। रकम वापस करने में कंपनी आनाकानी करती रही।
मेडिकल कॉलेज में रैगिंगः सीनियर ने जूनियर के बाल काटकर किया कुरूप, मामला एंटी रैगिंग कमेटी को सौंपा
कंपनी संचालक को हुई थी जेल
इवेंट मैनजमेंट कंपनी पहले भी विवादों में रही है। घाट फेस्टिवल के नाम पर लोगों से करोड़ों वसूल करने के आरोप लगे थे। घाट फेस्टिवल को लेकर भी कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। मामले में कंपनी के संचालक राहुल मिश्रा को जेल हुई थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें