बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने हाल ही में फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) की शूटिंग खत्म किया है. उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दिया था. वहीं, अब वो पंजाब से मुंबई वापस लौटे आए हैं. मुंबई एयरपोर्ट उनका स्टाइल फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

मुंबई लौटे वरुण धवन

बता दें कि ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) की शूटिंग खत्म करके वरुण धवन (Varun Dhawan) ने पंजाब से मुंबई वापस लौट आए हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें क्लीन सेव देखकर फैंस बेहद खुश हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने अमेरिकी रैपर एमिनेम की माइक के साथ फोटो वाली टी-शर्ट पहन रखा था. मुंबई एयरपोर्ट पर एक्टर का क्लीन सेव लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. इस फिल्म में सनी देओल, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन के अलावा भी कई कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे. ये फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है. फिल्म में वरुण धवन परमवीर चक्र विजेता मेजर होशियार सिंह दहिया की भूमिका में नजर आने वाले हैं.

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

वरुण धवन का वर्कफ्रंट

एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में आई फिल्म “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” से किया था. इस बाद उन्होंने ‘मैं तेरा हीरो’, ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘बदलापुर’, ‘एबीसीडी 2’, ‘दिलवाले’, ‘जुड़वा 2’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘सुई धागा’, ‘कलंक’ और ‘भेड़िया’ जैसी फिल्मों में काम किया है. अब जल्द ही वरुण धवन (Varun Dhawan) ‘बॉर्डर 2’ और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में नजर आने वाले हैं.