Bihar News: बिहार के गयाजी जिले में आज शुक्रवार को हुए एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया। गया-कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर-बंशीनाला हॉल्ट के बीच सोनारखाप-कैलूडीह गांव के पास पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक दंपती की मौके पर ही मौत हो गई।

इलाज कराकर लौट रहे थे पति-पत्नी

मृतकों की पहचान सोनारखाप कैलूडीह गांव निवासी 55 वर्षीय मोहन यादव और उनकी 50 वर्षीय पत्नी तिलिया देवी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दोनों पति-पत्नी फतेहपुर बाजार से इलाज कराकर वापस लौट रहे थे। वे आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन से बंशीनाला हॉल्ट पर उतरे और अपने गांव की ओर लौटने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रही पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।

खराब सड़क बनी मौत की वजह

स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव तक जाने वाली सड़क बेहद जर्जर और कच्ची है। इस वजह से ग्रामीणों को नजदीकी रास्ते के लिए रेलवे लाइन पार करनी पड़ती है, जो जानलेवा साबित हो रहा है। करीब एक महीने पहले भी इसी स्थान पर एक अन्य व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन और रेल विभाग से मांग की है कि गांव तक पक्की सड़क बनाई जाए और रेल ट्रैक पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।

पहाड़पुर रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों के शव परिजन अपने साथ ले गए हैं। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दे दी गई है।

ये भी पढ़ें- सहरसा: स्कूल में छात्र का शव मिलने से गांव में सनसनी, मृतक के हाथ पर मिला जलने का निशान, जांच में जुटी पुलिस