रायपुर। जब भी किसी सरकारी कार्यालय में आप जाएं तो एक नजारा आम रहता है, यहां-वहां बिखरी पड़ी फाइलें, जिनमें मोटी से धूल की परत जमा होती है. लेकिन छत्तीसगढ़ के सरकारी कार्यालयों में यह नजारा बदलने वाला है. सुशासन एवं अभिशरण विभाग ने कार्यालय में सालों से जमा फाइल्स को 60 दिनों में नष्ट करने के लिए कहा है.

यह भी पढ़ें : Ambikapur-Korea News Update: अंबिकापुर से उड़ान का सपना ‘क्रैश’… मोबाइल चलाने से मना करने पर बहन को उतारा मौत के घाट… ट्रांसपोर्टनगर के लिए तीन एकड़ भूमि का मिला आधिपत्य…

विभाग की ओर से मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव को जारी पत्र में कहा गया है कि शासन के विभिन्न विभागों में अभिलेख विगत कई वर्षों से जमा करके रखे गए हैं, जिससे रिकॉर्ड रूम तथा कार्यालयों की विभिन्न आलमारियां भरी पड़ी हुई हैं.

अभिलेखों के विनष्टीकरण के लिए शासन द्वारा नियम प्रावधान तय किए गये हैं, कुछ प्रावधान सभी विभागों पर लागू होते हैं तो कुछ विभाग के लिए विशेष निर्देश संबंधित विभाग के नियमों में मौजूद हैं. अभिलेख विनष्टीकरण से ना सिर्फ कार्यालय से अनावश्यक कागज-फाइल्स कम होकर स्थान रिक्त होगा साथ ही शासकीय कार्यालय साफ़ सुथरा भी दिखेगा.

मुख्यमंत्री की मंशा है कि सभी विभाग इस अभियान में शामिल हों. इसके लिए प्रारूप भी संलग्न किया गया है, जिसमें प्रत्येक सप्ताह कार्यालय द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी.