अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है. इसके बाद भारत ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे गैरजिम्मेदाराना फैसला करार दिया था. साथ ही उचित फैसले की बात कही थी. भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ का अब पीएम नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को भी इशारों-इशारों में जवाब दे दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत अपने किसानों और पशुपालकों के हितों से भारत कोई समझौता नहीं करेगा. अब टैरिफ को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत की प्रतिक्रिया सामने आई है.

हरीश रावत ने एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘डोनाल्ड ट्रंप एक महाशक्ति के राष्ट्रपति हैं. व्यवहार, एक शनकी, झक्की और गुस्सैल व्यक्ति जैसा. भारत से निर्यातित वस्तुओं पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाना और धमकाना निहायत अमैत्रीपूर्ण कृत्य है, आर्थिक ब्लैकमेल है. सरकार को इस ब्लैकमेल के विरुद्ध दृढ़ता से खड़ा रहना चाहिए, हम भी साथ देंगे.’

इसे भी पढ़ें : Uttarkashi Dharali Rescue Operation : सुबह से 65 से ज्यादा लोगों का किया गया रेस्क्यू, आपदा क्षेत्रों में फंसे लोगों बाहर निकालने का कार्य जारी

साथ ही साथ रावत ने आगे लिखा कि ‘मगर सवाल अवश्य पूछेंगे, क्योंकि विपक्ष के नाते वह हमारा प्रथम कर्तव्य है. हाउडी मोदी, नमस्ते ट्रंप जैसे दिखावे भारत को महंगे पड़ रहे हैं. ट्रंप से मैत्री का खुला प्रदर्शन अमेरिका में कमला हैरिस भारत की बेटी की हार का एक कारण बना.’