झारखंड के पलामू से मध्यप्रदेश के बहुचर्चित राजा रघुवंशी जैसा ही हत्याकांड सामने आया है. यहां घर वालों ने अपनी नाबालिग बेटी के अफेयर का पता चलते ही उसकी जबरन डेढ़ महीने पहले शादी करवा दी थी. घरवालों को लगा की समय के साथ लड़की सब भूल जाएगी लेकिन उसके दिमाग में कुछ और ही प्लान चल रहा था. जिससे दूल्हा अंजान था. लड़की ने शादी के महज 45 दिन बाद ही अपने बॉयफ्रेंड संग मिलकर अपने पति की निर्मम हत्या कर दी और उसकी लाश को ठिकाने लगा दिया.
ब्वॉयफ्रेंड से शादी करना चाहती थी लड़की
पुलिस ने बताया कि लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी करना चाहती थी, लेकिन घरवालों ने दबाव डालकर उसकी किसी और से शादी करवा दी. डेढ़ महीने पहले हुए शादी के बाद लड़की ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को मारने का प्लान बनाया और 31 जुलाई को रास्ते से हटा दिया. मामला नवाजयपुर थाना क्षेत्र के सिंजों गांव का है।
डेढ़ महीने पहले हुई थी शादी
पलामू पुलिस अधीक्षक रेशमा रमेशन ने बताया कि लड़की पलामू के नवाजयपुर थाना क्षेत्र के सिंजों की रहने वाली है. 22 जून को उसकी शादी सरफराज नाम के लड़के के साथ हुई थी. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से दोनों अलग-अलग ही रह रहे थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी पत्नी ने पति सरफराज को जंगल में बुलाया था. पति भी उससे मिलने पहुंच गया. मगर वहां पत्नी का बॉयफ्रेंड भी मौजूद था. जंगल में धोखे से बुलाकर पत्नी और प्रेमी ने पत्थरों से कुचलकर मार डाला.
फरार प्रेमी की तलाश जारी
पति की हत्या के आरोप में पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी रेशमा रमेशन ने बताया कि नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी की मदद से पति को मार डाला. मृतक लातेहार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दही गांव का रहने वाल था. पत्नी ने उसकी जंगल में हत्या की थी. फिर शव को पत्तों से ढक दिया गया था. एसपी ने बताया कि लड़की ने खुलासा किया कि वह अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी और उसने अपने पति की हत्या की साजिश रची. उन्होंने बताया कि लड़की के प्रेमी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक