लखनऊ। राजधानी लखनऊ किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) की न्यू ओपीडी में सोमवार को बड़ी लापरवाही सामने आई। जहां एक लिफ्ट अचानक बीच में फंस गई, जिसमें मरीजों के साथ उनके तीमारदार भी मौजूद थे। लिफ्ट में फंसे लोगों की हालत डर और घबराहट से बिगड़ती रही। लोगों ने लिफ्ट में चस्पा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने की कोशिश की, लेकिन वह भी काम नहीं कर रहा था।

घटना के बाद भारी रोष है

बताया जा रहा है कि लगभग आधे घंटे तक फंसे रहने के बाद राहत टीम ने उन्हें बाहर निकाला। यह घटना अस्पताल प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है, जहां न तो लिफ्ट की निगरानी की उचित व्यवस्था थी और न ही इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम सक्रिय था। मरीजों और परिजनों में इस घटना के बाद भारी रोष है, और उन्होंने अस्पताल प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

READ MORE: लखनऊ पुलिस कमिश्नरी में छुट्टियां रद्द: आगामी त्योहारों के चलते लिया फैसला, आदेश जारी

4 साल का बच्चा भी फंसा था

जानकारी के मुताबिक, OPD की न्यू बिल्डिंग में अचानक इलेक्ट्रिकल कनेक्शन का ड्यूक उड़ गया। जिसके चलते लिफ्ट की पावर सप्लाई बाधित हुई। जिसे लेकर मेंटीनेंस टीम मौके पर पहुंची। लिफ्ट को जनरेटर से जोड़कर पावर सप्लाई दी गई। जिसके बाद लिफ्ट में फंसे लोग बाहर निकले। बंद हुई लिफ्ट में एक 4 साल का बच्चा भी था। लिफ्ट बंद होने के कारण शुरू हुई गर्मी से वह बिलखने लगा।

देखें वीडियो:-