Electric car discount India: अगर आप नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है. कई बड़ी ऑटो कंपनियां अपनी चुनिंदा इलेक्ट्रिक कारों पर लाखों रुपये तक की छूट दे रही हैं. Tata, Kia, Hyundai जैसी नामी कंपनियों की EV पर ₹10 लाख तक का डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसे में ये मौका आपके बजट में एक शानदार इलेक्ट्रिक कार लेने का हो सकता है.

Also Read This: भारत में जल्द लॉन्च हो सकती है KTM 160 Duke, पहली झलक आई सामने

Electric car discount India

Electric car discount India

जानिए कौन-कौन सी कारें हैं लिस्ट में (Electric car discount India)

Tata Nexon EV: Tata की इस पॉपुलर SUV पर कंपनी कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस भी दे रही है. डीलरशिप के अनुसार कुछ वेरिएंट्स पर ₹1.5 लाख तक का फायदा मिल सकता है.

Tata Tiago EV: छोटी फैमिली के लिए बेस्ट मानी जाने वाली ये कार अब पहले से भी सस्ती मिल रही है. इस पर ₹70,000 तक का ऑफर चल रहा है.

Kia EV6: Kia की यह प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार पर सीधा ₹10 लाख तक का डिस्काउंट मिल रहा है. कंपनी पुराने स्टॉक को क्लियर करने के लिए यह ऑफर दे रही है.

Hyundai Ioniq 5: Hyundai की इस फ्लैगशिप EV पर करीब ₹1 लाख का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है, जो त्योहारों के नजदीक आते-आते और बढ़ भी सकता है.

MG ZS EV: MG मोटर की इस SUV पर कंपनी ₹1.25 लाख तक की छूट दे रही है. इसके साथ एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट अलग से मिल रहा है.

Mahindra XUV400: महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक SUV पर ₹1 लाख से ज्यादा का ऑफर मिल रहा है. खास बात ये है कि ये ऑफर कुछ समय के लिए ही है.

BYD Atto 3: चाइनीज ऑटोमेकर BYD की यह EV भी डिस्काउंट लिस्ट में शामिल है. चुनिंदा शहरों में इस पर ₹2 लाख तक की छूट मिल रही है.

Also Read This: Rakshabandhan 2025: इस रक्षाबंधन बहन को दें फ्यूचर सिक्योरिटी का गिफ्ट, जानें बेस्ट इन्वेस्टमेंट आइडियाज

    कब तक है ये ऑफर? (Electric car discount India)

    ये सभी ऑफर सीमित समय के लिए हैं और स्टॉक की उपलब्धता पर निर्भर करते हैं. इसलिए अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन बना चुके हैं, तो देरी न करें.

    नोट: ऑफर्स अलग-अलग शहरों और डीलरशिप के हिसाब से बदल सकते हैं. खरीदने से पहले अपने नजदीकी शोरूम से संपर्क जरूर करें.

    Also Read This: ट्रंप का 100% टैरिफ प्लान: टेक इंडस्ट्री को बड़ा झटका या ‘मेक इन USA’ का मौका?