पटना। गुरुवार को पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र में पुनपुन नदी में नहाने गए आठ दोस्त तेज बहाव में डूबने लगे। इस हादसे में छह युवकों को बचा लिया गया, लेकिन दो युवक अब भी लापता हैं। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस व SDRF (State Disaster Response Force) की टीमें लापता युवकों की तलाश में जुटी हुई हैं।

कैसे घटी घटना,जानें पूरा मामला

सैदपुर गांव के गौरैया स्थान के आठ दोस्त नदी में नहाने के लिए पहुंचे थे। वे पुनपुन नदी के बढ़ते जलस्तर को देखने के लिए फतुहा थाना क्षेत्र के पुनपुन पुल के पास स्थित रेलवे ओवरब्रिज से नदी में कूद पड़े। नदी की तेज धारा के कारण सभी दोस्त डूबने लगे।

कुछ को बचाया कुछ का नहीं चला पता

मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए अजय, कल्लू, सन्नी, चंदू, गोपा और नीरज को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन गौरैया स्थान के संजय पासवान के 20 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार और अयोध्या चौधरी के 15 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार का कुछ पता नहीं चल पाया है।

घटनास्थल पर जुटी भीड़

हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और राहत कार्य शुरू किया। फतुहा थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर भेजी गई और SDRF को भी सूचित किया गया। SDRF की दो टीमें लापता युवकों की तलाश में जुटी हुई हैं।

पूर्व वार्ड पार्षद का बयान

पूर्व वार्ड पार्षद ज्ञान प्रकाश ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया, सभी दोस्त एक साथ नदी में स्नान करने आए थे। नदी की धारा इतनी तेज थी कि सभी डूबने लगे। छह दोस्त किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहे, लेकिन दो अभी भी लापता हैं।

लापता की तलाश जारी

फतुहा पुलिस और SDRF की टीमें अभी भी दोनों लापता युवकों की तलाश में नदी के आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। लोगों में घबराहट और तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस दर्दनाक हादसे ने स्थानीय समुदाय को झकझोर दिया है और नदी में नहाने से पहले सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने की आवश्यकता को और भी स्पष्ट कर दिया है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें