बरेली. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. बीफार्मा का छात्र को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंद दिया. हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ. घटना के बाद छात्र को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. पुलिस ने छात्र की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. घटना की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- CM योगी के लिए ऐसी ‘दीवानगी’… युवती ने हाथ में बनवाया मुख्यमंत्री का टैटू, नीचे लिखी गई बात कर देगी हैरान
बता दें कि बीफार्मा तृतीय वर्ष का छात्र फतेहगंज पश्चिमी के लोधीनगर निवासी लवकुश गुप्ता (20) जिला अस्पताल में ट्रेनिंग लेकर घर लौट रहा था. इसी दौरान राजकीय पॉलिटेक्निक के सामने एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ठोकर मार दी. घटना में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और छात्र को शहर के निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें- UP में ‘बशर्म’ सरकार और ‘निकम्मा’ सिस्टम! मनचलों ने ऑटो से खींचकर महिला को किया अगवा, कार में किया गैंगरेप, नेता जी ऐसे बचेंगी बेटियां ?
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और छात्र की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. वहीं ठोकर मारने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया. फरार चल रहे चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक